2023 में रिलीज हुई सिर्फ एक फिल्म, वो भी डिजास्टर, फिर भी अमिताभ बच्चन ने की मोटी कमाई, पत्नी जया के चलते खुला राज

मुंबईः अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) 81 साल की उम्र में भी फिल्मी दुनिया में भरपूर एक्टिव हैं और खूब काम कर रहे हैं. इस उम्र में होने के बाद भी ऐसा कोई साल शायद ही जाता होगा, जब उनकी कोई फिल्म रिलीज ना हो. अमिताभ बच्चन की प्रोफेशनल-पर्सनल लाइफ के अलावा उनकी कमाई पर भी लोगों की नजर बनी रहती है. पिछले साल अमिताभ बच्चन एक फिल्म में नजर आए, जो बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर साबित हुई. करीब 200 करोड़ के बजट में बनी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 15 करोड़ का भी आंकड़ा नहीं छू पाई. लेकिन, डिजास्टर का हिस्सा होने के बाद भी 2023 में अमिताभ बच्चन ने मोटी कमाई कर ली.
हाल ही में अमिताभ बच्चन की कमाई का खुलासा हुआ है, वो भी उनकी पत्नी जया बच्चन के चलते. जया बच्चन के चलते हुए इस खुलासे से एक और बात पता चलती है और वो ये कि कमाई के मामले में नए युवा स्टार कहीं उनके आस-पास भी नहीं भटकते हैं. जया बच्चन से जुड़े एक दस्तावेज में अमिताभ बच्चन की कमाई से जुड़ा खुलासा हुआ है. ये दस्तावेज चुनावी नामांकन है, जो जया बच्चन ने हाल ही में दाखिल किया है.
जया बच्चन के नामांकन पर्चे में अमिताभ बच्चन की कमाई का भी खुलासा है, जिसमें जया बच्चन के साथ ही अमिताभ बच्चन की नेटवर्थ और सालाना कमाई का जिक्र है. जया बच्चन के नामांकन के अनुसार, अमिताभ बच्चन ने 2023 में कुल 273 करोड़ की कमाई की. राज्यसभा के लिए भरे गए चुनावी नामांकन से इस बात का खुलासा होता है कि भले ही बिग बी की 2023 में रिलीज हुई फिल्म डिजास्टर रही हो, लेकिन इससे उनकी कमाई पर कोई फर्क नहीं पड़ा.
जया बच्चन के एफिडेविट में खुलासा किया गया है कि बच्चन परिवार के पास 800.49 करोड़ की चल संपत्ति है और 200 करोड़ की अचल संपत्ति. इस हिसाब से देखा जाए तो दोनों मिलाकर 1 हजार करोड़ की संपत्ति की मालिक हैं. कैश की बात करें तो अमिताभ बच्चन के पास 12.75 लाख कैश है और जया बच्चन के पास 57 हजार कैश है. दिए गए डिटेल के अनुसार, 2022-23 में अमिताभ बच्चन ने 273.74 करोड़ कमाए. वहीं 2020-21 में बिग बी ने 193.66 करोड़ कमाए और 2019-20 में 152.19 करोड़.
.
Tags: Amitabh bachchan, Bollywood, Jaya bachchan
FIRST PUBLISHED : February 15, 2024, 07:43 IST