2023 में रेकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई कनाडा की आबादी | Canada clocks fastest population growth in 66 years.

कनाडा में गहराने लगा आवासीय संकट: आप्रवासियों की बढ़ती आमद से यहां आवास संकट गहराने लगा है, जिससे घरों की कीमतें बढ़ी हैं। अर्थशास्त्रियों और बैंक ऑफ कनाडा के अनुसार जनसंख्या वृद्धि ने देश के प्रति व्यक्ति सकल घरेलू उत्पाद के आंकड़ों और उत्पादकता के स्तर को भी नीचे गिरा दिया है। यह लगातार ऐसा दूसरा वर्ष था जब अस्थायी आप्रवासन ने जनसंख्या वृद्धि को बढ़ावा दियाद्ध वहीं एनपीआर (गैर-स्थायी निवासियों) की शुद्ध वृद्धि के साथ यह लगातार तीसरा साल था।
सीमा तय कर हालात से निपटने की कोशिश: अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष की 2021 की रिपोर्ट के अनुसार कनाडा ने अपनी श्रम शक्ति और आर्थिक विकास को बढ़ावा देने के लिए आप्रवासन पर काफी भरोसा किया। तीन वर्ष पहले इसकी लगभग एक चौथाई आबादी कनाडा में जन्म न लेने वाले निवासियों की थी। यह जी7 देशों में उच्चतम स्तर है। हालांकि पिछले कुछ महीनों में ट्रूडो की उदार सरकार ने हर साल कनाडा में आने वाले अंतरराष्ट्रीय छात्रों और एनपीआर की संख्या को सीमित करने के उपायों के जरिए दबाव का मुकाबला करने की कोशिश की है।
आप्रवासी आबादी का बड़ा हिस्सा भारतीय: कनाडा की आप्रवासी आबादी का बड़ा हिस्सा भारतीय प्रवासियों का है। एक लाख से अधिक भारतीय हर साल कनाडा में स्थायी निवासी के रूप में बसते हैं। 2013-2022 के बीच कनाडा में बसने वाले भारतीयों की संख्या तीन गुना से अधिक हो गई है। 2013 में कनाडा में स्थायी नागरिकता लेने वाले भारतीयों की संख्या 32,828 थी। 2022 में यह तादाद 260 फीसदी बढ़कर 1,18,095 हो गई। हालांकि पिछले साल भारत और कनाडा के बीच तनाव के कारण स्टडी परमिट की संख्या में 41 प्रतिशत की गिरावट आई।
- 2024 की शुरुआत में 2,661,784 एनपीआर रह रहे थे कनाडा में
- 2,332,886 परमिट धारक शामिल थे कुल गैर-स्थायी निवासियों में
- 3,28,898 काम या स्टडी परमिट के साथ या उसके बिना शरण के दावेदार थे
स्रोत: स्टैट्सकैन