2024 की पहली ब्लॉकबस्टर फिल्म, OTT पर जल्द देगी दस्तक, 11 भाषाओं में रिलीज होकर बॉक्स ऑफिस पर काटा था गदर

नई दिल्ली. ‘मैरी क्रिसमस’, ‘फाइटर’, ‘लाल सलाम’, ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ सहित कई फिल्में रिलीज हुई हैं. किसी ने बहुत अच्छा प्रदर्शन पर्दे पर दिखाया तो कोई उम्मीदों पर खरी नहीं उतर सकी. साल 2024 में एक फिल्म रिलीज हुई, जो 11 भाषाओं में एक साथ रिलीज हुई और वो साल की पहली ब्लॉकबस्टर फिल्म साबित हुई. फिल्म को प्रशांत वर्मा ने लिखा और डायरेक्ट किया है. थिएटर्स में गदर मचाने के बाद अब ये फिल्म ओटीटी पर दस्तक देने जा रही हैं, क्या आप गैस कर पाए? अगर नहीं तो चलिए आपको बताते हैं.
12 जनवरी को रिलीज हुई ये फिल्म है ‘हनुमान’. तेलुगु के साथ-साथ हिंदी, तमिल, मलयालम और कन्नड़ भाषा में रिलीज हुई थी. इसने सिनेमाघरों में दस्तक देते ही बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाया. तेजा सज्जा को इस फिल्म से दर्शकों को बेशुमार प्यार मिला और अब फिल्म ओटीटी पर दस्तक देने के लिए तैयार है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हनुमान की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग यानी ओटीटी रिलीज अगले महीने होने जा रही है. हनुमान के डिजिटल राइट्स ओटीटी प्लेटफॉर्म zee5 को मार्क्स ने बेच दिए हैं. कहा जा रहा है कि अब यह फिल्म 2 मार्च 2024 को ओटीटी पर स्ट्रीम होगी. हालांकि, अभी तक मार्क्स की तरफ से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. लेकिन इस खबर के सामने आने के बाद तेजा सज्जा के फैंस एक्साइटेड हो गए हैं.

फिल्म की कहानी प्रशांत वर्मा ने लिखी है और उन्होंने डायरेक्शन भी किया है.
फिल्म की जबरदस्त सफलता के बाद तेजा सज्जा ने दर्शकों का आभार व्यक्त किया था, उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था कि मैं बहुत खुश हूं की फिल्म को हर तरफ से अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है. दर्शक फिल्म को देखना पसंद कर रहे हैं और मैं फिल्म की प्रतिक्रिया देखकर भी शॉक्ड हूं.
आपको बता दें कि ‘हनुमान’ 12 जनवरी को मकर संक्रांति के मौके पर रिलीज हुई थी. इसमें तेजा सज्जा के अलावा अमृता अय्यर, वीरालक्ष्मी सरतकुमार, राज दीपक शेट्टी और विनय राय ने अहम भूमिका निभाई है. फिल्म की कहानी प्रशांत वर्मा ने लिखी है और उन्होंने डायरेक्शन भी किया है. कुछ दिनों पहले प्रशांत वर्मा ने ‘हनुमान’ के सीक्वल ‘जय हनुमान’ का ऐलान किया है. वह इस फिल्म पर काम भी शुरू कर चुके हैं.
.
Tags: South cinema, Zee5
FIRST PUBLISHED : February 11, 2024, 13:07 IST