Karauli News : कोटा-दानपुर के बीच चलेगी स्पेशल साप्ताहिक ट्रेन, यूपी-बिहार जाने वालों का सफर होगा आसान
मोहित शर्मा/ करौली. गर्मियों की छुट्टियों में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे प्रशासन की ओर से कई रूटों पर स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है. ऐसे में उत्तर प्रदेश और बिहार जाने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे की ओर से दिल्ली-मुंबई रेलमार्ग पर कोटा से दानापुर के बीच बुधवार से स्पेशल वीकली ट्रेन का संचालन शुरू होचुका है. जिसका फायदा हिंडौन रेलवे स्टेशन से जुड़े यात्री भी ट्रेन का गंगापुर सिटी, बयाना,सवाई माधोपुर रेल स्टेशनों पर भी स्टॉप होने के कारण ले सकेंगे. जानकारी के अनुसार यह स्पेशल वीकली ट्रेन एक-एक ट्रिप में ही संचालित की जाएगी.
परीक्षार्थियों को मिलेगा इसका सबसे ज्यादा लाभ
कंपटीशन एग्जाम की तैयारी कर रहे परीक्षार्थी वीकली ट्रेन का सबसे ज्यादा फायदा ले पाएंगे. फिलहाल कोटा से प्रारंभ होकर पटना को जाने वाली एकमात्र कोटा पटना एक्सप्रेस में ग्रीष्मकालीन सीजन में यात्री भार को कम करने औरखासकर उत्तर प्रदेश बिहार जाने वाले परीक्षार्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए एक स्पेशल ट्रेन पश्चिम मध्य रेलवे कोटा रेल प्रशासन द्वारा चलाई जा रही है.
आपके शहर से (करौली)
कोटा रेल मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक रोहित मालवीय के मुताबिक गाड़ी संख्या 09819 – 09820 कोटा दानपुर कोटा के मध्य स्पेशल ट्रेन को चलाने का निर्णय लिया गया है. जिससे यात्रियों को गर्मी के सीजन में अग्रिम आरक्षण का लाभ औरभीड़ से राहत मिल सकेगी. उन्होंने बताया कि गर्मी के सीजन में यात्री भार को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने यह सकारात्मक कदम उठाया है. यह स्पेशल वीकली ट्रेन कोटा से दानापुर, दानापुर से कोटा के मध्य दोनों दिशाओं में साप्ताहिक रूप से कोटा से बुधवार 10 मई औरदानापुर से 11 मई को एक-एक ट्रिप में संचालित की जाएगी.
21 कोच वाली यह साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन कोटा से दानापुर के लिए कोटा से रात 7:15 बजे प्रस्थान कर सवाई माधोपुर रात 8:38 बजे, गंगापुर सिटी रात 9:25 बजे, बयाना रात 10:58 बजे, आगरा कैंट रात 12:35 बजे, शमशाबाद टाउन रात 2:40 बजे, इटावा सुबह 3:30 बजे, कानपुर सेंट्रल सुबह 6:10 बजे, लखनऊ सुबह 8:10 बजे, अयोध्या सुबह 10:00 बजे, जौनपुर दोपहर 12:35, वाराणसी दोपहर 3:00 बजे, पंडित दीनदयाल स्टेशन शाम 4:00 बजे, बक्सर शाम 5:20 बजे और आरा शाम 6:05 बजे आगमन होकर अगले दिन रात 7:00 बजे दानापुर को पहुंचेगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Karauli news, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : May 10, 2023, 14:10 IST