ट्रैक्टर ड्राइवर पर लट्टू हुई 21 साल की लड़की, प्यार में फंसा पेंच तो कर डाला परिजनों के नाक में दम, फिर…

चूरू. प्यार में ऊंच-नीच और भेदभाव आड़े नहीं आता है. प्यार को पाने की खातिर प्रेमी किसी भी हद तक गुजर जाते हैं. फिर चाहे परिजन नाराज या फिर सामाजिक बाधाएं सामने आए. उनका मकसद सिर्फ एक ही होता है और वह प्यार को अंजाम तक पहुंचाना. कुछ इसी तरह का एक नया केस चूरू जिले में सामने आया है. चूरू जिले के खींवासर गांव की 21 साल की लड़की एक ट्रैक्टर चालक पर फिदा हो गई. लेकिन दोनों का गोत्र एक ही होने के कारण घरवालों ने इस शादी से इनकार कर दिया. फिर भी प्रेम के पंछियों ने लव मैरिज कर डाली.
इस लव मैरिज से लड़की के परिजन इस कदर नाराज हुए कि उन्होंने प्रेमी युगल को धमकी दे डाली. इससे डरा यह प्रेमी जोड़ा पुलिस से मदद मांगने के लिए पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचा. खींवासर निवासी रेखा ने बताया कि उसने 12वीं तक पढ़ाई की है. उसकी बुआ काकलासर गांव में रहती है. करीब 2 साल पहले वह अपनी बुआ के लड़के की शादी में शामिल होने के लिए काकलासर गांव गई थी.
लड़की की मां और लड़के का गौत्र एक हैवहां उसकी मुलाकात काकलासर गांव के किशन धानक (22) से हुई. किशन महज 7वीं तक पढ़ा लिखा है. वह पेशे से ट्रैक्टर ड्राइवर है. दोनों की जान पहचान के बाद मोबाइल पर बातें होने लगी और प्यार परवान चढ़ने लगा. बकौल रेखा उसने ईमानदारी से परिजनों को किशन के बारे में बता दिया. लेकिन उन्होंने रिश्ते से साफ इंकार कर दिया. इसकी वजह थी दोनों का एक ही गोत्र का होना. रेखा की मां और किशन का गोत्र एक है.
दोनों सुरक्षा की मांग को लेकर एसपी ऑफिस पहुंचेबात घर से बाहर जाए इससे पहले रेखा के घरवालों ने रेखा के लिए रिश्ता देखना शुरू कर दिया. लेकिन उससे पहले ही 29 अप्रेल 2024 को दोनों प्लान बनाकर घर से निकल गए और सरदारशहर कोर्ट में जाकर शादी कर ली. इस पर रेखा के परिजनों ने सरदारशहर पुलिस थाने में गुमशुदगी दर्ज करवा दी. अब दोनों सुरक्षा को लेकर एसपी दफ्तर पहुंचे. दोनों के साथ किशन के परिजन भी मौजूद रहे.
FIRST PUBLISHED : May 4, 2024, 09:47 IST