Fake Message From Posted Candidates To Fill Option Form Goes Viral – पोस्टेड अभ्यर्थियों से ऑप्शन फार्म भराने का फर्जी मैसेज सोशल मीडिया पर वायरल

माध्यमिक शिक्षा निदेशक बोले— अभ्यर्थी सावधान रहें, ऐसा कोई निर्णय नहीं

जयपुर। तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती-2016 अंग्रेजी और गणित—विज्ञान विषय की प्रतीक्षा सूची से पहले पोस्टेड से ऑप्शन फार्म भराने का फर्जी मैसेज सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इसके बाद अभ्यर्थियों में असमंजस की स्थिति पैदा हो गई। शिक्षा विभाग ने इसका खंडल किया है।
दरअसल, अंग्रेजी विषय को लेकर सुप्रीम कोर्ट में चल रही एसएलपी को वापस लिए जाने के बाद अब अभ्यर्थियों को प्रतीक्षा सूची का इंतजार है। इस विषय के 826 पद खाली पड़े हैं। बुधवार को सोशल मीडिया पर मैसेज वायरल हुआ कि वर्ष 2018 की भर्ती में नियुक्ति प्राप्त कर चुके अभ्यर्थियों से शाला दर्पण पोर्टल पर आप्शन फार्म भराया जा रहा है कि अगर 2016 की भर्ती की प्रतीक्षा सूची में उनका नंबर आया तो वे नियुक्ति का दावा नहीं करेंगे। इस पर निदेशक माध्यमिक शिक्षा सौरभ स्वामी ने कहा कि सोशल मीडिया पर चल रहे मैसेज फर्जी है। यह मामला अभी लंबित है। ऑप्शन फार्म भराए जाने को लेकर कोई निर्णय नहीं हुआ है। उन्होंने अभ्यर्थियों को फर्जी मैसेज से सावधान करने के लिए कहा है।