Sports

22 batters scored centuries Vijay Hazar Trophy 2025-26 day 1: 22 बल्लेबाजों ने जड़े शतक… टूटा रिकॉर्ड, अनजान खिलाड़ी ने लूट ली पूरी महफिल

नई दिल्ली. विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 के पहले दिन गेंदबाजों पर बल्लेबाज हावी रहे. विराट कोहली, रोहित शर्मा, ईशान किशन, वैभव सूर्यवंशी और देवदत्त पडिक्कल सहित 22 बल्लेबाजों ने शतक ठोके. कोहली ने जहां 15 साल बाद इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में दिल्ली की ओर से वापसी की वहीं रोहित ने भी लंबे समय बाद मुंबई के लिए इस टूर्नामेंट में खेला. इन सबके बीच 25 साल का एक बल्लेबाज पूरी महिफल लूट ले गया. ओडिशा के इस बल्लेबाज ने दोहरा शतक जड़कर इतिहास रच दिया. स्वास्तिक सामल ओडिशा की ओर से लिस्ट ए क्रिकेट में डबल सेंचुरी जड़ने वाले पहले बल्लेबाज बन गए. इससे पहले 12 दिसंबर 2021 और 3 जनवरी 2025 को इस टूर्नामेंट में सर्वाधिक 19 शतक लगे थे.

विराट कोहली (Virat Kohli) ने 15 साल बाद विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy 2025-26) खेलते हुए शानदार शतक लगाया जिसकी मदद से दिल्ली ने ग्रुप डी के पहले मैच में आंध्र प्रदेश को चार विकेट से हराया. कोहली ने 101 गेंद में 131 रन बनाये जबकि नीतिश राणा ने उनका बखूबी साथ निभाते हुए 55 गेंद में 77 रन जोड़े । प्रियांश आर्य ने 44 गेंद में 74 रन का योगदान दिया. दिल्ली ने 299 रन का लक्ष्य 37 . 4 ओवर में हासिल कर लिया. कोहली ने कई चिर परिचित दर्शनीय स्ट्रोक्स लगाते हुए पहले पचास रन 39 गेंद में पूरे किये और 83 गेंद में शतक लगाया. यह लिस्ट ए क्रिकेट में उनका 58वां शतक था और इसके साथ ही 330 पारियों में 16000 रन पूरे करके वह इस मुकाम तक सबसे तेजी से पहुंचने वाले बल्लेबाज बने. सचिन तेंदुलकर ने 391 पारियों में 16000 रन बनाए थे.

विजय हजारे ट्रॉफी के पहले दिन 22 शतक लगे.

रोहित ने 94 गेंदों पर 155 रन की पारी खेलीरोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने सिक्किम के अनुभवहीन गेंदबाजी आक्रमण का पूरा फायदा उठाते हुए 94 गेंद में 155 रन बनाए और लिस्ट ए क्रिकेट में वापसी के साथ उनकी शानदार पारी के दम पर मुंबई ने सिक्किम को आठ विकेट से हराया. करीब बीस हजार दर्शकों को क्रिसमस का तोहफा देते हुए ‘हिटमैन’ रोहित ने अपनी पारी में 18 चौके और नौ छक्के लगाए. मुंबई ने जीत के लिए 237 रन का लक्ष्य 30 . 3 ओवर में हासिल कर लिया. रोहित ने अंगकृष रघुवंशी (56 गेंद में 38) के साथ 141 और पदार्पण कर रहे मुशीर खान (27) के साथ 75 रन की साझेदारी की.

इशान किशन ने 39 गेंदों पर बनाए 125 रनइशान किशन (Ishan Kishan) के 39 गेंद में 125 रन पर देवदत्त पडिक्कल की 147 रन की पारी भारी पड़ गई और झारखंड को कर्नाटक ने पांच विकेट से हरा दिया. ग्रुप ए के मैच में कर्नाटक ने 15 गेंद बाकी रहते 413 रन का मुश्किल लक्ष्य हासिल कर लिया. अगले साल होने वाले टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम में वापसी करने वाले इशान ने सिर्फ 39 गेंद में सात चौकों और 14 छक्कों की मदद से 125 रन बना डाले. इशान ने मैदान के चारों ओर शॉट्स खेलकर झारखंड को नौ विकेट पर 412 रन तक पहुंचाया.

वैभव सूर्यवंशी के दम पर बिहार ने 574 रन बनाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनायावैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) और कप्तान साकिबुल गनी की अगुवाई में बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन से बिहार ने छह विकेट पर 574 रन बनाए, जो लिस्ट ए में एक पारी में सर्वाधिक स्कोर का नया विश्व रिकॉर्ड है. प्लेट ग्रुप के इस मैच में बिहार के बल्लेबाजों ने अरुणाचल प्रदेश के कमजोर गेंदबाजी आक्रमण की धज्जियां उड़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ी. गनी (40 गेंदों में 128 रन) ने महज 32 गेंदों में अपना शतक पूरा किया, जो लिस्ट ए क्रिकेट में भारत की तरफ से सबसे तेज शतक का नया रिकॉर्ड है.

वैभव सूर्यवंशी का कोहराम जारी, सिर्फ चौके छक्के से बना डाले 154 रन

सूर्यवंशी ने 84 गेंद पर 190 रन बनाएइससे पहले सूर्यवंशी ने 84 गेंद पर 190 रन बनाए जिसमें 16 चौके और 15 छक्के शामिल हैं. उन्होंने केवल 36 गेंद पर अपना शतक पूरा किया. विकेटकीपर आयुष लोहारुका ने भी 56 गेंदों में 116 रन बनाकर अपना योगदान दिया. बिहार ने अपनी पारी में 49 चौके और 38 छक्के लगाए. सूर्यवंशी, गनी और लोहारुका के शतकों की बदौलत बिहार ने तमिलनाडु के लिस्ट ए में सर्वाधिक स्कोर के पिछले रिकार्ड को तोड़ दिया. तमिलनाडु में नवंबर 2022 में अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ ही दो विकेट पर 506 रन बनाए थे. गनी ने 10 चौके और 12 छक्के, जबकि लोहारुका ने 11 चौके और आठ छक्के लगाए. इनके अलावा अर्पित भटेवरा, रिकी भुई, यश दुबे, सम्मर गज्जर, स्नेहल कौथंकर, शुभम खजुरिया, किशन लिंगदोह, अमन मोखड़े, हिमांशु राणा, रवि सिंह, ध्रुव शौरी, फिरोजमन जोतिन, विष्णु विनोद और बिप्लब सामंत्रे ने भी शानदार सेंचुरी जड़ी.

स्वास्तिक सामल ने विजय हजारे ट्रॉफी में दोहरा शतक जड़कर रचा इतिहास.

स्वास्तिक सामल ने बटोरी सुर्खियांओडिशा के पच्चीस साल के बल्लेबाज स्वास्तिक सामल ने सौराष्ट्र के खिलाफ धमाकेदार दोहरा शतक जड़ा. स्वास्तिक ने 169 गेंदों पर 212 रन की पारी खेली. उन्होंने अपनी इस पारी में 21 चौके और 8 छक्के जड़े. ओडिशा ने सामल के दोहरे शतक के दम पर 6 विकेट पर 345 रन बनाए. हालांकि सौराष्ट्र ने इस टारगेट को आसानी से चेज कर लिया.

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj