-23-children-ran-away-from-juvenile-home-latest update gangster Lawrenc vishnoi connection | Jaipur Latest News : लॉरेंस के शूटर समेत 22 बालअपचारी भागे,10 घंटे बाद 4 दबोचे, 19 की तलाश

Jaipur Latest News : टांसपोर्ट नगर थाना अंतर्गत सेठी कॉलोनी में बाल (किशोर) सम्प्रेक्षण गृह से सोमवार तड़के करीब 4 साढ़े चार बजे कटर मशीन से लोहे की खिड़की काटकर 23 नाबालिग भाग गए। सभी नाबालिग मनोचिकित्सालय में पीडब्ल्यूडी चौकी की तरफ खिड़की से कूदकर अलग-अलग दिशा में भाग गए।
Jaipur Latest News : ट्रांसपोर्ट नगर थाना अंतर्गत सेठी कॉलोनी में बाल (किशोर) सम्प्रेक्षण गृह से सोमवार तड़के करीब 4 साढ़े चार बजे कटर मशीन से लोहे की खिड़की काटकर 23 नाबालिग भाग गए। सभी नाबालिग मनोचिकित्सालय में पीडब्ल्यूडी चौकी की तरफ खिड़की से कूदकर अलग-अलग दिशा में भाग गए। भागने वालों में लॉरेंस का गुर्गा व जी क्लब पर अंधाधुंध फायरिंग करे वाला नाबालिग भी शामिल है और आशंका जताई गई कि इसी ने बाल सम्प्रेक्षण गृह में अपनी गैंग बना ली थी और लॉरेंस गैंग के बाहर रहने वाले गुर्गों नेे कटर मशीन व अन्य संसाधन उपलब्ध करवाए। भागने के कुछ घंटे बाद ही गुर्जर की थड़ी के पास रहने वाले व हत्या के मामले में बंद नाबालिग को उसके परिजन पकड़कर वापस ले आए। वहीं दोपहर करीब 2 बजे हरमाड़ा क्षेत्र में दूसरे नाबालिग को पकड़ा गया। जबकि लॉरेंस के गुर्गे सहित 21 नाबालिग की तलाश में अलग-अलग पुलिस टीम जुटी थी।