पीएम मोदी ने इधर ‘छावा’ देखने का बनाया प्रोग्राम, उधर ‘शोले’ पर खेल गईं जया बच्चन, संसद में कर डाली खास अपील

Last Updated:March 27, 2025, 22:00 IST
Jaya Bachchan On Sholay and Deewar: जया बच्चन ने संसद में ‘शोले’ और ‘दीवार’ की 50वीं वर्षगांठ पर सरकार से खास अपील कर डाली. दिग्गज नेता और एक्ट्रेस की डिमांड ऐसे वक्त पर आई, जब पीएम नरेंद्र मोदी ने केबिनेट के स…और पढ़ें
जया बच्चन ने ‘शोले’ और ‘दीवार’ का जिक्र किया.
हाइलाइट्स
जया बच्चन ने ‘शोले’ और ‘दीवार’ की 50वीं वर्षगांठ पर डाक टिकट जारी करने की अपील की.पीएम मोदी ने केबिनेट के साथ ‘छावा’ देखने की योजना बनाई.’छावा’ फिल्म पर नागपुर हिंसा को भड़काने का आरोप है.
नई दिल्ली: हिंदी फिल्मों पर राजनेताओं की रुचि खास तरह की राजनीति के संकेत दे रही है. फिर इसमें जया बच्चन कैसे पीछे रहतीं? वे हिंदी सिनेमा की बड़ी स्टार रही हैं. जब ‘छावा’ की तारीफ करने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने इसे केबिनेट के साथ देखने का फैसला किया, तो जया बच्चन ने संसद में ‘शोले’ और ‘दीवार’ को लेकर खास अपील कर डाली. लोग दोनों घटनाक्रम को जोड़कर देख रहे हैं.
राज्यसभा के सभापति श्री जयदीप धनखड़ ने जया बच्चन की रिक्वेस्ट को दोहराया, तो जया बच्चन ने मजाकिया अंदाज में कहा, ‘शुक्रिया सर, अनुरोध है कि आप इतना पेन न लिया करें.’ इस पर उपराष्ट्रपति ने कहा, ‘आपकी सलाह मानता हूं.’ फिर जया बच्चन ने अपनी बात आगे कही, ‘सर, जैसा कि हमने भारतीय सिनेमा में एक खास मुकाम हासिल किया है, इसलिए हम सिनेमा की अपनी संपन्न विरासत को ट्रिब्यूट करना चाहते हैं. पहला, हम लीजेंड फिल्ममेकर राज कपूर की 100वीं जयंती मना रहे हैं. दूसरा, ‘शोले’ और ‘दीवार’ को रिलीज हुए 50 साल हो गए हैं. इन फिल्मों ने अपनी कहानी से न सिर्फ दर्शकों का ध्यान खींचा, बल्कि आम लोगों की आकांक्षों को प्रभावित किया और भारतीय सिनेमा पर गहरा असर डाला.’
जया बच्चन ने आगे कहा, ‘शोले 1975 में रिलीज हुई थी और लगातार 5 सालों तक सिनेमाघरों में दिखाई गई थी जो इसकी लोकप्रियता को दर्शाती है. इस अवसर पर मैं सरकार से अनुरोध करती हूं कि वे इन फिल्मों की 50वीं वर्षगांठ पर इन पर डाक टिकटें जारी करें. यह पहल पीढ़ियों के बीच फासले को पाटने का काम करेगी और भारतीय सिनेमा की धरोहर को संरक्षित करने के महत्व को दर्शाएगी. यह सांस्कृतिक पहचान को बयां करने में सिनेमा के रोल को भी दिखाती है.’
‘छावा’ की स्पेशल स्क्रीनिंग के बीच की खास डिमांड जया बच्चन ने फिल्म हेरिटेज फाउंडेशन द्वारा ‘दीवार’ की स्पेशल स्क्रीनिंग का जिक्र किया और आईफा 2025 में ‘शोले’ के ट्रिब्यूट पर बात की.उन्होंने सरकार से अनुरोध किया कि उनकी मांग पर ध्यान दिया जाए. दोनों फिल्मों में जया के पति और मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने लीड रोल निभाया है. जया बच्चन की डिमांड ऐसे वक्त में आई है, जब पीएम नरेंद्र मोदी ने केबिनेट के साथ ‘छावा’ देखने की योजना बनाई. फिल्म ‘छावा’ छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन पर बनी है, जिस पर नागपुर हिंसा को भड़काने का आरोप है. 14 फरवरी को रिलीज हुई ‘छावा’ ने दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस से 780 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाए हैं.
First Published :
March 27, 2025, 22:00 IST
homeentertainment
पीएम मोदी ने इधर ‘छावा’ देखने का बनाया प्रोग्राम, उधर ‘शोले’ पर खेल गईं जया