Rajasthan

शादी से 25 दिन पहले परिचित युवक ने किया लड़की का अपहरण, रेप कर जबरन रचाई शादी, तोड़ डाले सपने और फिर… – Girl kidnapped and raped 25 days before marriage in Dausa Forced marriage broke dreams made photos viral

दौसा. अलवर की तरह रेप और गैंगरेप की वारदातों के लिए बदनाम हो रहे दौसा जिले में एक और दिल को दहला देने वाला रेप केस सामने आया है. यहां एक युवक ने 19 साल की लड़की का उसकी शादी से 25 दिन पहले अपहरण कर लिया. बाद में उसके साथ रेप किया. फिर जबरन डरा धमकाकर उससे शादी रचा ली. पीड़िता इस गम से उबरी भी नहीं थी आरोपी युवक ने लड़की शादी से दो पहले जबरन की गई शादी के फोटो और वीडियो को सोशल मीडिया में वायरल कर दिए. पुलिस पीड़िता के मेडिकल और बयान करवा रही है.

पुलिस के अनुसार यह खौफनाक वारदात दौसा जिले के झांपदा थाना इलाके में सामने आई है. पीड़िता ने अपनी रिपोर्ट में आरोप लगाया है कि चार-पांच माह पहले फोन पर उसकी अजय बैरवा से जान पहचान हुई थी. उसके बाद उसकी उससे मोबाइल पर बात हुई थी. लेकिन जैसे ही 26 मई की उसकी शादी फिक्स हुई तो अजय को पता चल गया. वह 1 मई को उसके घर के बाहर आया. बाद में उसे जबरन बाइक पर बिठाकर दौसा रेलवे स्टेशन ले गया. वहां नशीला पदार्थ खिलाकर ट्रेन में बिठाकर उसे जयपुर ले गया और उससे रेप किया.

जबरन शादी के फोटो और वीडियो बनाएइतना ही नहीं बाद में डरा धमकाकर आर्य समाज में जाकर उससे जबरन शादी भी कर ली. इस दौरान उसने उससे जबर्दस्ती कुछ दस्तावेजों पर हस्ताक्षर भी करवाये. उनके फोटो और वीडियो बनाए. उसके बाद वापस उसे दौसा रेलवे स्टेशन पर लाकर छोड़ दिया. पीड़िता का आरोप है कि अजय ने उसे धमकी दी थी कि यदि रेप और जबरन शादी की बात किसी को बताई तो वह उसके परिजनों को जान से मार देगा.

सदमे में आई पीड़ितापीड़िता का कहना है कि डर के मारे उसने यह बात किसी को नहीं बताई. वहीं पीड़िता की शादी का दिन जैसे ही नजदीक आया तो अजय ने 23 मई और 24 मई को उसके जबरन शादी के फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए. इससे वह टूट गई और सदमे में आ गई. पुलिस ने पीड़िता की रिपोर्ट पर आरोपी अजय बैरवा के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. इसके साथ ही आरोपी के पिता, भाई और अन्य परिचितों के खिलाफ भी अपहरण व सोशल मीडिया पर फोटो वायरल करने की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.

FIRST PUBLISHED : May 26, 2024, 14:28 IST

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj