प्री-मानसून बारिश की जलभराव से जूझ रहा केरल, केंद्र ने दिया 200 करोड़ का ऑफर, 31 मई तक देना होगा प्रपोजल
तिरुवनंतपुरम. केंद्र की मोदी सरकार ने केरल को जलभराव से निपटने के लिए 200 करोड़ रुपये देने का ऑफर किया है. इसकी जानकारी भाजपा के तिरुवनंतपुरम लोकसभा उम्मीदवार राजीव चंद्रशेखर ने रविवार को ट्वीट कर दी. केंद्र सरकार ने शहरी विकास कार्यक्रम के तहत ये पेशकश की थी. अभी हाल में तिरुवनंतपुरम में प्री-मानसून बारिश के दौरान जलभराव हुआ था.
केंद्रीय उद्यमिता, कौशल विकास, इलेक्ट्रॉनिक्स और प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री और भाजपा के तिरुवनंतपुरम लोकसभा उम्मीदवार राजीव चंद्रशेखर ने एक सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर लिखा कि केरल की वामपंथी सरकार से इस महीने के अंत तक तिरुवनंतपुरम के लिए प्रस्ताव केंद्र को सौंपने का आग्रह किया है. उन्होंने लिखा, ‘केरल की ओर मदद का हाथ बढ़ाने के एक और संकेत में, पीएम नरेंद्र मोदी की सरकार ने तिरुवनंतपुरम के लिए शहरी बाढ़ शमन कार्यक्रम के तहत ₹ 200 करोड़ की परियोजना के लिए सहायता की पेशकश की है.’
चंद्रशेखर ने आगे लिखा, ‘पिनरायविजयन सरकार को अब तिरुवनंतपुरम के लिए एक प्रस्ताव प्रस्तुत करके कार्य करना चाहिए. इस प्रस्ताव की समय सीमा मई 24 के अंत तक है.’ चन्द्रशेखर ने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य भारी बारिश के कारण होने वाली बाढ़ की समस्या को हल करना है, ‘जो तिरुवनंतपुरम के लोगों पर कहर बरपाती है.’
गौरतलब है कि पिछले गुरुवार को केरल में मानसून से पूर्व की बारिश से तिरुवनंतपुरम, कोच्चि और त्रिशूर सहित प्रमुख शहरों में जलभराव की समस्या उत्पन्न हो गई. आईएमडी ने एर्णाकुलम और त्रिशूर जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया था. इससे पहले इन दोनों स्थानों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया था. मौसम विभाग ने राज्य के पथानमथिट्टा, अलप्पुझा, कोट्टायम, इडुक्की, पलक्कड़, मलप्पुरम, कोझिकोड और वायनाड जिलों में भी ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
Tags: Kerala, Modi government
FIRST PUBLISHED : May 26, 2024, 23:56 IST