Sachin Pilot: 5 साल में करीब दोगुनी हुई सचिन पायलट की संपत्ति, जानिये कितनी प्रॉपर्टी के हैं मालिक

Sachin Pilot News: कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने राजस्ठान की टोंक विधानसभा सीट से नामांकन दाखिल कर दिया है. नामांकन के दौरान उन्होंने चुनाव आयोग को जो हलफनामा सौंपा, उसमें अपनी प्रॉपर्टी (Sachin Pilot Property Details) की डिटेल भी दी है. एफिडेविट के मुताबिक सचिन पायलट 7.12 करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक हैं. पायलट की चल संपत्ति करीब 5.71 करोड़ की है. जबकि अचल संपत्ति करीब डेढ़ करोड़ के आसपास है.
कितनी संपत्ति के मालिक हैं सचिन पायलट?
सचिन पायलट ने शपथ पत्र में बताया है कि उनके पास 5.71 करोड़ रुपये मूल्य की चल संपत्ति है. इसमें से करीब 1.82 करोड़ रुपये बैंक खातों में जमा हैं. जबकि करीब ढाई करोड़ रुपये एनएसएस व बीमा में निवेश किया है. इसी तरह उनके पास 141.12 लाख रुपये की अचल संपत्ति है.
कितनी बढ़ी पायलट की संपत्ति?
सचिन पायलट ने साल 2018 में जो हलफनामा दिया था, उसमें उन्होंने अपनी कुल प्रॉपर्टी 3.72 करोड़ रुपये बताई थी. जिसमें 1.5 करोड़ रुपये की चल और 2.21 करोड़ की अचल संपत्ति थी. यानी पिछले 5 साल के दौरान कांग्रेस नेता की संपत्ति में करीब 3.4 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है.
2018 में पायलट ने बताया था कि तब उन्होंने 51.80 लाख रुपये बैंक में जमा कर रखे थे. जबकि 91.26 लाख रुपये एनएसएस व बीमा आदि में निवेश किया था.
कितनी है सालाना आय, कहां से कमाई?
सचिन पायलट ने वित्त वर्ष 2022-23 में अपनी सालाना आय 64,34,470 रुपये बताई है. शपथ पत्र में सालाना आय में कमी-बढ़ोतरी होती दिखाई गई है. इसमें पायलट ने बताया कि उन्हें वेतन के अलावा कृषि आय, वित्तीय निवेश व ब्याज से आय होती है.

तलाक का खुलासा
चुनावी हलफनामे के मुताबिक सचिन पायलट तकालशुदा हैं. वह अपनी पत्नी सारा पायलट से अलग हो गए हैं. हालांकि दोनों के बीच तलाक कब हुआ, इसका कोई खुलासा नहीं हो सका है. आपको बता दें कि सचिन पायलट और सारा ने साल 2004 में शादी की थी. दोनों का प्रेम विवाह था.
सचिन पायलट का पत्नी सारा से तलाक, चुनावी हलफनामे में किया खुलासा
सारा, जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेशनल कांफ्रेस के वरिष्ठ नेता फारूक अब्दुल्ला की बेटी हैं. अब्दुल्ला परिवार इस शादी के खिलाफ था.
.
Tags: Ashok gehlot, Congress, Rajasthan Assembly Elections, Sachin pilot
FIRST PUBLISHED : November 1, 2023, 08:01 IST