Entertainment
250 करोड़ी फिल्म में 72 साल के हीरो का भौकाल, कमा लिए 600 करोड़! जबरा फैंस भी नहीं बता पाएंगे मूवी का नाम

03

फिल्म ‘जेलर’ की बात करें, तो इसका इंडिया ग्रोस कलेक्शन 405 करोड़ रुपये से ज्यादा हो गया है, जबकि विदेशी बॉक्स ऑफिस से इसने लगभग 196 करोड़ रुपये कमाए थे. Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म का ग्लोबल कलेक्शन 601.6 करोड़ रुपये है. ‘जेलर’ ने 9 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक दी थी. (फोटो साभार: Instagram@nelsondilipkumar)