26 मार्च से बदल जाएगा मदन मोहन मंदिर में आरती का समय, जानें क्यों होता है यह बदलाव
मोहित शर्मा/करौली. करौली में जन-जन के आराध्य देव श्री राधा मदन मोहन जी महाराज और श्री राधा गोपाल जी महाराज की सेवा समय में ऋतु के बदलने के साथ ही परिवर्तन किया जा रहा है. मदन मोहन जी मंदिर में यह परिवर्तन 26 मार्च मंगलवार से किया जाएगा. मंदिर ट्रस्ट प्रबंधक मलखान पाल ने बताया कि प्रात: कालीन और संध्याकालीन सेवा समय में यह परिवर्तित किया जाएगा.
ऋतु के साथ ही ठाकुर जी की सेवा पूजा में परिवर्तन होने के पश्चात प्रात कालीन सेवा समय में मंगल आरती प्रात 4:30 बजे से 5:00 तक, धूप आरती 9:30 बजे, श्रृंगार आरती प्रात 10 बजे से 10:30 बजे तक और राजभोग आरती प्रात 11:30 बजे से 12:00 तक होगी. इसके बाद मंदिर के पट मंगल दिन में 12:00 बजे होंगे.
इसी प्रकार शाम को होने वाली संध्याकालीन सेवा समय में बाढ़ा आरती सायं 6: 00 बजे, धूप आरती सायं 6:20 बजे, संध्या आरती सायं 6:40 बजे, उल्लई झांकी दर्शन सायं 7 से 7:30 बजे और शाम को मंदिर में होने वाली अंतिम शयन आरती रात्रि 8:00 बजे होगी. इसके बाद मदन मोहन जी मंदिर में रात को होने वाले पट मंगल 8:30 बजे होंगे. मदन मोहन जी मंदिर में दर्शनों की यह नई समय सारणी 26 मार्च से लागू हो जाएगी.
.
Tags: Karauli news, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : March 25, 2024, 10:34 IST