Rajasthan
26 Ekadashi in 2023, Chaturmas of 148 days | 2023 में 26 एकादशी, 148 दिनों का चातुर्मास
जयपुरPublished: Dec 09, 2022 09:57:25 pm
नववर्ष 2023 में व्रत-त्योहारों की शुरुआत दो जनवरी को पुत्रदा एकादशी के साथ होगी। वहीं, करीब तीन वर्ष बाद अधिकमास आने के कारण इस बार 24 के स्थान पर कुल 26 एकादशी व्रत रहेंगे तथा समूचे वर्ष आस्था का वास रहेगा। हिंदू पंचांग व नवसंवत्सर के अनुसार इस वर्ष में अधिक मास सहित कुल 13 हिंदू महीने आएंगे।

नववर्ष 2023 में व्रत-त्योहारों की शुरुआत दो जनवरी को पुत्रदा एकादशी के साथ होगी। वहीं, करीब तीन वर्ष बाद अधिकमास आने के कारण इस बार 24 के स्थान पर कुल 26 एकादशी व्रत रहेंगे तथा समूचे वर्ष आस्था का वास रहेगा। हिंदू पंचांग व नवसंवत्सर के अनुसार इस वर्ष में अधिक मास सहित कुल 13 हिंदू महीने आएंगे।