2890 new corona positives found in Rajasthan | Rajasthan Corona Update: राजस्थान में मिले 2890 नए कोरोना पॉजिटिव

Rajasthan Corona Update:
9 लोगों की कोरोना संक्रमण की मौत
आज 6632 मरीज हुए रिकवर
एक्टिव केस कम होकर 25779 रहे
जयपुर
Published: February 11, 2022 08:39:04 pm
Rajasthan Corona Update: राज्य में कोरोना संक्रमण से फिलहाल राहत है। तीन दिनों से नए कोरोना मरीजों की संख्या कमी पर स्थिर है। यहां मरीजों में बढ़ोतरी नहीं देखी जा रही है। वहीं आज मौतों की संख्या में भी कमी दर्ज की गई। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक आज 9 मरीजों की कोरोना से मौत हुई है, जबकि 2890 नए कोरोना पॉजिटिव दर्ज किए गए हैं। 27 जिलों में नए मरीजों की संख्या 100 से भी कम रही है। वहीं आज भी रिकवरी रेट, संक्रमण दर की तुलना में दोगुनी रही है। आज 6632 मरीज संक्रमण से रिकवर हुए हैं। वहीं एक्टिव केस और घटकर अब 25779 रह गए हैं। एक्टिव केस घटने से संक्रमण में आने वाले दिनों में और कमी की संभावना बढ़ी है।

2890 new corona positives found in Rajasthan
यहां हुई मौतें
मौतों की संख्या आज घटी है। सिर्फ 9 मरीजों की आज मौत हुई है। जयपुर में 3, अजमेर, बीकानेर, झुंझुनूं, झालावाड़, जोधपुर और सिरोही में एक—एक मरीज की मौत हुई है।
इतने हैं मरीज
ननए मरीजों की बात करें तो आज फिर सभी 33 जिलों में नए मरीज दर्ज किए गए हैं। जबकि एक दिन पहले 32 जिलों में ही नए संक्रमित मिले थे। जयपुर में 753, अजमेर में 107, अलवर में 88, बांसवाड़ा में 90, बारां में 24, बाड़मेर में 23, भरतपुर में 54, भीलवाड़ा में 30, बीकानेर में 83, बूंदी में 20, चित्तौड़गढ़ में 32, चूरू में 67, दौसा में 13, धौलपुर में 11, डूंगरपुर में 57, श्रीगंगानगर में 72, हनुमानगढ़ में 51, जैसलमेर में 60, जालौर में 3, झालावाड़ में 72, झुंझुनूं 79, जोधपुर में 199, करौली में 20, कोटा में 82, नागौर में 202, पाली में 59, प्रतापगढ़ में 74, राजसमंद में 92, सवाईमाधोपुर में 18, सीकर में 136, सिरोही में 43, टोंक में 40, उदयपुर में 136 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।
अगली खबर