Bikaner News : बीकानेर-दादर-बीकानेर एक्सप्रेस ट्रेन का होगा देशनोक में ठहराव, करणी माता के दर्शनार्थियों को मिलेगा फायदा

निखिल स्वामी/बीकानेर. करणी माता के दर्शन करने वाले लोगों के लिए अब एक और ट्रेन का ठहराव देशनोक में होगा. जी हां बीकानेर-दादर-बीकानेर एक्सप्रेस रेल सेवा का देशनोक रेलवे स्टेशन पर ठहराव स्टेशन शुरू हो गया है. इसके साथ ही देशनोक रेलवे स्टेशन का नवीनीकरण भी करने का निर्णय किया गया है.
केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने बताया कि बीकानेर देशनोक के निवासियों की मांग पर गाड़ी संख्या 14707/14708, बीकानेर-दादर-बीकानेर एक्सप्रेस रेल सेवा का देशनोक रेलवे स्टेशन पर ठहराव शुरू किया गया है. इस रेल का सोमवार को देशनोक रेलवे स्टेशन से केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया.
अमृत भारत योजना के तहत होगा स्टेशन का जीर्णोद्धार
मेघवाल ने कहा देशनोक वासियों की मांग पर बीकानेर-दादर-बीकानेर एक्सप्रेस रेल सेवा का ठहराव अब से नियमित होगा. देशनोक रेलवे स्टेशन का नवीनीकरण का कार्य जल्दी शुरू होगा. अमृत भारत स्टेशन के तहत 16 करोड़ की लागत से देशनोक रेलवे स्टेशन पर भी काम होगा. इसका प्रोजेक्ट तय हो गया है. अब रेलवे स्टेशन की ऊंचाई के साथ दो प्लेटफार्म का निर्माण किया जाएगा. देशनोक वासियों की मांग पर आरक्षण काउंटर भी 6 से 8 घंटे खुला रहेगा.
यात्रियों को मिलेगा लाभ
दरअसल, दोनों तरफ से बड़ी संख्या में लोग देशनोक में करणी माता के दर्शन करने के लिए आते हैं. दादर-बीकानेर एक्सप्रेस की तरह जोधपुर जम्मूतवी का ठहराव की मांग भी कानून मंत्री के समक्ष रखी गई. इस पर मेघवाल ने कहा कि रेल मंत्रालय से विमर्श करेंगे.
.
Tags: Bikaner news, Local18, Rajasthan news in hindi
FIRST PUBLISHED : July 19, 2023, 22:39 IST