3 शादियों के बाद शोएब मलिक इस एक्ट्रेस संग कर रहे फ्लर्ट, चुपके से भेजते हैं Flirty Message | Shoaib malik accused flirty messages pakistani actress Nawal Saeed after 3rd marriage with sana javed

क्रिकेटर भेज रहा नवल सईद को ‘फ्लर्टी मैसेज’
नवल सईद इन दिनों अपने शो ‘जान ए जहां’ को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं। इसी बीच एक्ट्रेस ने एक टॉक शो में खुलासा किया है की किस तरह से उन्हें कई सरे पाकिस्तानी क्रिकेटर फ्लर्टी मैसेज भेजते रहते हैं। नवल के इस खुलासे की पकिस्तान में ही नहीं बल्कि भारत में भी चर्चा हो रही है। जब एक्ट्रेस से क्रिकेटर का नाम पूछा गया तो उन्होनें सीधे तौर पर नाम नहीं लिया बस हिंट दिया है। एक्ट्रेस ने बताया कि मैसेज भेजने वाले क्रिकेटर मैरिड हैं। इसी बीच उनसे कई सरे क्रिकेटर का नाम लिया गया तोह एक्ट्रेस ने कुछ रिएक्शन नहीं दिया, इसी बीच जब शोएब मालिक का नाम लिया गया तो नवल सईद मुस्कराने लगीं और बात पलट दी।
नवल सईद ने आगे कहा कि एक क्रिकेटर उन्हें बार बार मैसेज कर रहा है जो सही बात नहीं है। उन्होंने कहा कि मुल्क के क्रिकेटर्स को ऐसे किसी को मैसेज नहीं करना चाहिए क्योंकि लोग खिलाड़ियों को काफी मानते हैं और ऊंची नजर से देखते हैं।
शोएब मलिक हुए ट्रोल
नवल सईद के टॉक शो का ये वीडियो जैसे ही यूट्यूब पर अपलोड हुआ, लोगों ने शोएब मलिक को ट्रोल करना शुरू कर दिया है। भले ही नवल ने क्लियर ना किया हो कि वह किसकी बात कर रही थीं लेकिन सोशल मीडिया यूजर्स ये मानकर बैठ गए हैं कि शोएब ने ही ये मैसेज किए होंगे।
मलाइका और अरबाज का बेटा निकला बिगड़ैल, अरहान पर लगाम लगाने की हुई शिकायत
नवल सईद का वर्कफ्रंट
नवल सईद बात करें तो एक्ट्रेस ने 2017 में ‘यकीन का सफर’ में एक छोटी सी भूमिका के साथ इंडस्ट्री में डेब्यू किया था। तब से वह ‘एजाबान’, ‘फरियाद’, ‘सितम’, ‘दिल ए वीरान’, ‘दाग ए दिल’ और ‘माह ए तमाम’ जैसे शो में नजर आ चुकी हैं। नवल इन दिनों शो ‘जान ए जहां’ में नजर आ रही हैं जिसमें वह एक विधवा का रोल कर रही हैं।