Entertainment
OTT पर 3 फिल्मों ने किया कब्जा, अजय के आगे नहीं चला सिद्धार्थ का जादू, 2 नंबर वाली ने बटोरी खूब सुर्खियां
02
शैतान: इस लिस्ट में पहले नंबर पर ‘शैतान है’. यह एक हॉरर फिल्म है, जो विकास बहल द्वारा निर्देशित और देवगन फिल्म्स, जियो स्टूडियोज और पैनोरमा स्टूडियोज द्वारा निर्मित है. यह फिल्म, 2023 की गुजराती फिल्म ‘वश’ की रीमेक है, जिसमें अजय देवगन, आर. माधवन, ज्योतिका, अंगद राज और जानकी बोदीवाला मुख्य भूमिकाओं में हैं.