आधी रात को 11 लाख रुपये लेकर मंदिर पहुंचे 3 शख्स, जमाई महफिल, फिर जो हुआ… – Man posing as tantrik came from Gujarat perform midight puja at temple dupes property dealers 11 lakh in bundi implausibly

बूंदी. बूंदी शहर में गुजरात से आए रामेश्वर गिरी नामक तांत्रिक ने धन दोगुना करने का झांसा देकर दो प्रॉपर्टी डीलर से 11 लाख 51 हजार की ठगी कर डाली. ठगी करने के बाद तांत्रिक फरार हो गया. शहर के बाईपास रोड स्थित काल भैरव मंदिर में रात 12 बजे घटी घटना के दौरान तंत्र-मंत्र करने के लिए रखी गई 11 लाख 51 हजार की राशि को लेकर तांत्रिक रामेश्वर गिरी फरार हो गया. पीड़ित प्रॉपर्टी डीलर प्रभुलाल गौचर और रवि माली ने रातभर अपने स्तर पर तांत्रिक की तलाश की लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला. अंत में थक-हारकर दोनों सुबह कोतवाली थाने पहुंचे और रामेश्वर गिरी के विरुद्ध ठगी का मुकदमा दर्ज करवाया. कोतवाली पुलिस ने राशि लेकर फरार हुए तांत्रिक रामेश्वर गिरी की तलाश शुरू कर दी है.
घटना के सबंध में पुलिस ने बताया कि डेढ़ माह पहले दोनों प्रॉपर्टी डीलर अपने दोस्तों के साथ गुजरात घूमने गए थे, जहां उनकी पावागढ़ निवासी साधु विध्या गिरी महाराज से मुलाकात हुई. मात्र कुछ ही मिनट में मंत्र पढकर उनकी 25 हजार की राशि दोगुनी कर उन्हें दे दी थी. उनका साधु के प्रति विश्वास बढ़ गया. उन्होंने बूंदी पहुंचकर साढ़े 11 लाख रुपये की व्यवस्था की, फिर विध्या गिरी महाराज को फोन किया और धन दोगुना करने के लिए बुलाया.
YouTube पर सर्च करती थीं वीडियो, फिर कार से निकलती थीं ‘मिशन’ पर, पुलिस ने पकड़ा, कहानी सुन रह गई सन्न
प्रॉपर्टी डीलर के आग्रह पर साधु विध्या गिरी महाराज ने अपने चेले रामेश्वर गिरी को बूंदी भेजा. कल शाम बूंदी पहुंचकर आधी रात को प्रॉपर्टी डीलर्स को राशि के साथ काल भैरव मंदिर में बुलवाया. राशि को दोगुना करने के लिए उसने तंत्र-मंत्र किया. फिर मौका पाकर साढ़े 11 लाख की राशि लेकर फरार हो गया.
‘पहला मौका है जब…’ 11 बार बनी दुल्हन, ससुराल में टिकती थी सिर्फ 2 दिन, एक गलती से आई पकड़ में
बूंदी कोतवाली एसआई राधा किशन ने बताया, ‘प्रॉपर्टी डीलर से ठगी का मामला प्रकाश में आया है. मुकदमा दर्ज कर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है.’
Tags: Bundi, Rajasthan news, Shocking news
FIRST PUBLISHED : May 16, 2024, 16:51 IST