घर से निकले 3 युवक, अचानक जीने लगे लग्जरी लाइफ, कमाए करोड़ों, पुलिस को सुनाई कमाई की कहानी, सन्न रह गए अफसर – 3 Muslim Youths used to live luxurious life earns Crores rupees in eight years Rajasthan police got surprised to know weird Modus operandi bizarre news

पाली. पाली जिले की रानी थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए इंटर स्टेट फर्जी पुलिसकर्मी बन ठगी वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने तीन आरोपियों को भी गिरफ्तार किया. पुलिस अधीक्षक चुनाराम जाट ने बताया कि शातिर ठग गिरोह महिलाओं को निशाना बनाते थे. अपनी गाड़ी में लिफ्ट देकर लूट की वारदात को अंजाम देते थे. चुनाराम ने बताया कि आरोपी इतने शातिर थे कि अपनी गाड़ी में मोबाइल की रिंगटोन पुलिस के वायरलेस सेट की तरह रखते थे जिससे वे आसानी से किसी को शिकार बना लेते थे.
आरोपियों ने 14 मई को जिले के रानी थाना क्षेत्र में एक ही दिन नाडोल और सोमेसर में दो महिलाओं को अपना शिकार बनाया था. इस दौरान आरोपियों ने साढ़े 12 लाख के गहने लूट लिए थे. लूट की बड़ी वारदात के बाद पुलिस हरकत में आई. पाली पुलिस ने 25 दिन में 2500 किलोमीटर तक शातिर ठगों का पीछा किया. पाली पुलिस पीछा करते-करते कन्नौज के एक होटल तक पहुंची, जहां तीनों आरोपी ठहरे हुए थे.
किराए पर लेते थे खाता, घूमते थे कार में, पुलिस ने पकड़ा, सुनाई काली कमाई की ऐसी कहानी, दंग रह गए अधिकारी
तीनों आरोपी वासिम पुत्र भूरेखान,अंकित पुत्र सुरेश. नाजिम पुत्र बुद्धून त्रिलोकपुरी, दिल्ली के रहने वाले हैं और पिछले आठ साल से नकली पुलिसकर्मी बनकर राजस्थान के 15 जिलों के अलावा यूपी-एमपी में करोड़ों के गहने लूट चुके हैं. आरोपियों ने उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और राजस्थान में इस तरह 40 से अधिक वारदात करना कबूल किया.
रात में डोर बेल बजाती थी महिला, रोती थी घरों के बाहर, पुलिस जांच में सामने आया डरावना सच
ऐसे देते थे ठगी को अंजामआरोपी बास स्टैंड पर खड़े राहगीरों को अपने आप को पुलिसकर्मी बन लिफ्ट के बहाने गाड़ी पर बैठाते थे. उनके पास जो गहने होते थे, उसे कपड़े में बांधकर अपने पास रखने के लिए डराते थे. फिर पोटली को बदल फोन पर वायरलेस की तरह बजने वाली रिंगटोन बजा राहगीरों को किसी बड़े अपराधी को पकड़ने के लिए जाने का बोल आनन फानन मे दूसरी पोटली पकड़ा देते थे. राहगीरों को बीच रास्ते में उतार आरोपी फरार हो जाते थे.
Tags: Pali news, Rajasthan news, Shocking news
FIRST PUBLISHED : June 12, 2024, 20:01 IST