स्पा सेंटर में बंद थी 3 महिलाएं और 4 पुरुष, अचानक पहुंची पुलिस और खड़खड़ाई कुंडी, डाल दिया रंग में भंग

Last Updated:April 04, 2025, 07:36 IST
Hanumangarh News : हनुमानगढ़ की जंक्शन थाना पुलिस ने शहर के सुनसान इलाके में चल रहे स्पा सेंटर पर छापा मारकर वहां से तीन महिलाओं और चार पुरुषों को गिरफ्तार किया है. जानें पुलिस ने यह कार्रवाई क्यों की?
पुलिस पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर रही है.
हाइलाइट्स
हनुमानगढ़ पुलिस ने स्पा सेंटर पर छापा मारा.तीन महिलाएं और चार पुरुष गिरफ्तार.अनैतिक गतिविधियों की शिकायत पर कार्रवाई.
हनुमानगढ़. हनुमानगढ़ जंक्शन पुलिस ने शहर की शंकर कॉलोनी के पास एक स्पा सेंटर पर छापा मारकर वहां चल रही अनैतिक गतिविधियों का भंडाफोड किया है. पब्लिक की शिकायतों के बाद पुलिस ने यह बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने वहां से तीन महिलाओं और चार पुरुषों को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया है. इस कार्रवाई से वहां हड़कंप मच गया. इस कार्रवाई के बाद इलाके के लोगों ने राहत की सांस ली है. पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.
पुलिस सूत्रों के अनुसार जंक्शन पुलिस को शंकर कॉलोनी स्थित इस स्पा सेंटर पर लंबे समय से अनैतिक गतिविधियां चलने की शिकायतें मिल रही थी. इन शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने एक विशेष टीम बनाई. पुलिस ने स्पा सेंटर की रेकी करवाई. इसमें पब्लिक की शिकायत सही पाई गई. इस पर जंक्शन थाने सब इंस्पेक्टर के नेतृत्व में पुलिस टीम ने गुरुवार शाम को स्पा सेंटर पर अचानक छापा मारा. वहां कमरों को लग्जरी तरीके से सजाया हुआ था.
पुलिस की कार्रवाई का किया विरोधछापेमारी के दौरान स्पा सेंटर पर मौजूद लोगों ने पुलिस की कार्रवाई का विरोध किया. लेकिन पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए स्थिति को काबू में कर लिया. पुलिस ने वहां से तीन महिलाओं और चार पुरुषों को गिरफ्तार कर लिया. जंक्शन थानाप्रभारी लक्ष्मण सिंह राठौड़ ने बताया कि स्पा सेंटर पर अनैतिक गतिविधियों की सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई. गिरफ्तार किए गए सभी लोगों के खिलाफ शांतिभंग की धाराओं के तहत कार्रवाई की जा रही है.
जयपुर पुलिस ने हाल ही में स्पा सेंटर को लेकर गाइड लाइन जारी की हैउल्लेखनीय है कि हाल ही में राजधानी जयपुर में पुलिस ने स्पा सेंटर को लेकर गाइड लाइन जारी की है. जयपुर में भी स्पा सेंटर की आड़ में काफी अनैतिक गतिविधियों की शिकायतें मिल रही है. पुलिस की इस गाइडलाइन में साफ कहा गया है कि स्पा सेंटर में अब मसाज वाले कमरों में अब अंदर से कुंडी नहीं लगाई जाएगी. इसके साथ ही वहां काम करने वाले स्टाफ और स्पा सेंटर को लेकर कड़े नियम कायदों को पालना करने के निर्देश दिए गए हैं.
Location :
Hanumangarh,Hanumangarh,Rajasthan
First Published :
April 04, 2025, 07:36 IST
homerajasthan
स्पा सेंटर में बंद थी 3 महिलाएं और 4 पुरुष, अचानक पहुंची पुलिस और खटखटाई कुंडी