National
3 workers die after inhaling toxic gases during septic tank inspection in Kolkata | कोलकाता : मौत का कुंआ बना सेप्टिक टैंक! जहरीली गैस से तीन मजदूरों की दर्दनाक मौत
नई दिल्लीPublished: Sep 19, 2023 08:29:01 am
Three Dead In West Bengal: पश्चिम बंगाल में एक बार फिर सेप्टिक टैंक मौत का कुंआ बन गया है। बताया जा रहा है कि सेप्टिक टैंक में काम करने उतरे तीन मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई।
Three Dead In Kolkata
Poisonous gas in septic tank : पश्चिम बंगाल में एक बार फिर सेप्टिक टैंक मौत का कुंआ बन गया है। बताया जा रहा है कि सेप्टिक टैंक में काम करने उतरे तीन मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई। यह घटना मुर्शिदाबाद जिले के हरिहरपाड़ा थाने के मदरतला इलाके की बताई जा रही है। इस हादसे में एक घायल हुए अन्य को गंभीर हालत में मुर्शिदाबाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतकों में रज्जाब अली, माजू शेख और मोनिरुल शेख शामिल हैं।