30 दिनों से कायम है ‘एनिमल’ का क्रेज, ‘सलार’ की आंधी से भी नहीं बिगड़ा खेल, बनी संदीप रेड्डी की सबसे सफल फिल्म

नई दिल्ली. साल 2023 जाते-जाते कई यादगार फिल्में देकर जा रहा है. दिसंबर में बड़े बजट की कई 4-5 फिल्में रिलीज हुईं, लेकिन 3 फिल्मों को शोर काफी रहा. ये फिल्में न सिर्फ लोगों को थिएटर्स तक खींचने में कामयाब रहीं, बल्कि बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई कर मेकर्स को मालामाल कर रही हैं. 1 दिसंबर को रणबीर कपूर की एक्शन फिल्म ‘एनिमल’ की दहाड़ 30 दिनों से कायम है. 21 दिसंबर को रिलीज हुई शाहरुख खान की ‘डंकी’ और और प्रभास ‘सलार’ भी इस फिल्म के कमाई के खेल को रोकने में कामयाब नहीं हो पाई है.
बॉक्स ऑफिस पर ‘सलार’ और ‘डंकी’ लाजवाब परफॉर्म कर रही है. लेकिन, इस आंधी में भी संदीप रेड्डी द्वारा निर्देशित फिल्म ‘एनिमल’ की दहाड़ कम होने का नाम नहीं ले रही है. फिल्म की सिनेमाघरों में स्क्रीन्स कम हो गई हैं, लेकिन फिर भी कमाई धुआंधार हो रही है.
‘एनिमल’ की कमाई जारी
‘सलार’ और ‘डंकी’ की रिलीज के बाद थिएटर्स में ‘एनिमल’ के शोज में कमी आई है, लेकिन 29वें दिन जो कमाई फिल्म ने की है, उसे खराब आका नहीं जा सकता. sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने अपने चौथे शुक्रवार को करीब 90 लाख रुपये की कमाई की है. ये फिल्म अब तक बॉक्स ऑफिस पर बढ़िया परफॉर्म कर रही है. इस फिल्म ने 29 दिनों में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कुल मिलाकर 541.76 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है.
‘एनिमल’ बनी संदीप रेड्डी की सबसे जबरदस्त फिल्म
29 दिनों में ‘एनिमल’ के वर्ल्डवाइड कलेक्शन करीब 886 करोड़ पहुंच गया है. रणबीर कपूर स्टारर इस फिल्म ने विदेशों में 240.40 करोड़ की कमाई कर डाली है, जबकि इंडिया में ग्रॉस कलेक्शन 645 करोड़ के करीब रहा है. ये फिल्म संदीप रेड्डी के अब तक के करियर की सबसे जबरदस्त फिल्म बन गई है. ‘अर्जुन रेड्डी’ और ‘कबीर सिंह’ जैसी फिल्में बना चुके संदीप रेड्डी की इस फिल्म ने उनकी दोनों फिल्मों की तुलना में सबसे धाकड़ कमाई की है.
‘सलार’ और ‘डंकी’ का कलेक्शन
वहीं, ‘सलार’ की बात करें तो इस पिल्म को भी दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. ‘सलार’ ने रिलीज के 8वें दिन यानी सेकेंड फ्राइडे को 10.00 करोड़ का कलेक्शन किया है. इसी के साथ ‘सलार’ का 8 दिनों का कुल कारोबार 318.00 करोड़ रुपये हो गया है. शाहरुख खान की ‘डंकी’ ने रिलीज के 9वें दिन 7.25 करोड़ का कलेक्शन किया है. इसी के साथ ‘डंकी’ की 9 दिनों की कुल कमाई अब 167.47 करोड़ रुपये हो गई है. रेड चिलीज एंटरटेनमेंट द्वारा शेयर किए गए आंकड़ों के मुताबिक ‘डंकी’ ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 323.77 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. वहीं न्यू ईयर वेकेशन पर दुनियाभर में इस फिल्म की कमाई में जबरदस्त उछाल आने की उम्मीद है.
.
Tags: Actor Prabhas, Ranbir kapoor, Shah rukh khan
FIRST PUBLISHED : December 30, 2023, 13:36 IST