Rajasthan
30 thousand caught just in suspicion, still could not control crime | महज आशंका में पकड़े 30 हजार, फिर भी अपराध पर नहीं लगा सके लगाम

जयपुरPublished: Sep 11, 2023 12:59:43 am
आपराधिक प्रकरणों में और आदतन अपराधियों की गिरफ्तारी कम, शांतिभंग में पकड़े अधिक
महज आशंका में पकड़े 30 हजार, फिर भी अपराध पर नहीं लगा सके लगाम
जयपुर. असामाजिक तत्वों के खिलाफ पुलिस के राज्यव्यापी अभियान के दौरान गिरफ्तार 46,865 लोगों में से 30,450 तो महज शांति भंग की आशंका में पकड़े गए। इससे गिरफ्तारी का आंकड़ा तो बड़ा हो गया, लेकिन अपराधियों पर न तो कोई दबाव बन सका और न ही अपराध पर लगाम लग सकी। पुलिस मुख्यालय ने 1 मार्च से 25 जून 2023 तक वारंटियों व अपराधियों को गिरफ्तार करने का अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस ने 30,450 लोगों को जहां-तहां से उठाकर बंद कर दिया। शांति भंग की आशंका (सीआरपीसी की धारा 151) के तहत गिरफ्तारी होने के कारण वे शाम तक जमानत पर घर भी लौट गए।