300 साल पुराना है मटकियों का मेला, मेवाड़ी परंपरा की दिखती है झलक, आंवला एकादशी पर उमड़ती है भीड़

Last Updated:March 10, 2025, 20:22 IST
Udaipur Unique Pot Fair: उदयपुर में हर साल आंवला एकादशी पर हर साल खास मेले का आयोजन होजा है. इस मेले को 300 वर्ष पूरे हो चके हैं. इसको मटकियों का अनोखा मेला के नाम से भी जाना जाता है. यह ऐतिहासिक मटका मेला न के…और पढ़ेंX
मट कियों का मेला
हाइलाइट्स
उदयपुर में 300 साल पुराना मटकियों का मेला आयोजित होता है.आंवला एकादशी पर मेले में मिट्टी के पारंपरिक बर्तन बिकते हैं.मटका मेला मेवाड़ की परंपरा और संस्कृति से गहराई से जुड़ा है.
उदयपुर. झीलों की नगरी उदयपुर में हर साल आंवला एकादशी के मौके पर मटकियों का अनोखा मेला आयोजित किया जाता है. इस ऐतिहासिक मेले की शुरुआत महाराणा संग्राम सिंह के समय हुई थी और अब इसे 300 से अधिक वर्ष हो चुके है. माना जाता है कि इस मेले के बाद ही मेवाड़ में गर्मियों की शुरुआत होती है. इस मेले में उदयपुर संभाग के विभिन्न इलाकों से लोग मिट्टी से बनी पारंपरिक वस्तुएं खरीदने के लिए आते हैं.
इनमें मटकियां, हंडिया, दही जमाने के बर्तन, मिट्टी के तवे और बोतलें शामिल हैं. खासतौर पर इन पारंपरिक उत्पादों को गर्मियों में इस्तेमाल करने की परंपरा है, जिससे इनकी मांग काफी ज्यादा रहती है.
सर्दियों में बनाई जाती है मटकियां
मेले में मिट्टी के बर्तन बेचने आए कुम्हार महेंद्र ने बताया कि ये मटकियां सर्दियों में तैयार की जाती है और इस मेले के लिए विशेष रूप से सहेजकर रखी जाती है .सालभर की मेहनत के बाद कुम्हार इस मेले में अपना स्टॉक बेचने आते हैं. हर साल यहां से ही खरीदारी करती हैं महिलाएं मेले में पहुंची महिला लीला ने बताया कि वह हर साल यहीं से मटकियां खरीदती हैं. उन्होंने कहा कि इस मेले की मिट्टी की मटकियां बेहद टिकाऊ और पानी को ठंडा रखने में बेहतरीन होती है.
परंपरा और संस्कृति से जुड़ा है मेला
यह मटका मेला मेवाड़ की परंपरा और संस्कृति से गहराई से जुड़ा हुआ है. आंवला एकादशी के दिन इसे लगाने के पीछे धार्मिक मान्यता भी है. ऐसा माना जाता है कि इस दिन से गर्मियों की शुरुआत होती है, इसलिए लोग मिट्टी के बर्तनों की खरीदारी कर घरों में उनका उपयोग शुरू करते हैं. यह ऐतिहासिक मटका मेला न केवल व्यापार का केंद्र है, बल्कि मेवाड़ की परंपराओं और संस्कृति को जीवित रखने का भी एक जरिया है. उदयपुर के लोग इसे अपनी आस्था और परंपरा से जोड़कर मनाते हैं, जिससे यह मेला हर साल और भी भव्य होता जा रहा है.
Location :
Udaipur,Rajasthan
First Published :
March 10, 2025, 20:22 IST
homerajasthan
300 साल पुराना है मटकियों का मेला, आंवला एकादशी पर उमड़ती है भीड़