National

Public facing problem while going to Nehru Garden Mandsaur – News18 हिंदी

शादाब चौधरी/मंदसौर: मंदसौर शहर के बस स्टैंड के नजदीक नेहरू उद्यान है, जहां पर पंडित जवाहरलाल नेहरू की प्रतिमा स्थापित है. यह उद्यान शहर के मुख्य बस स्टैंड के नजदीक है, लेकिन पिछले कुछ वर्षों से यह अपनी बदहाली के आंसू बहा रहा है. तस्वीरों में साफ दिख रहा है कि गार्डन में किस कदर गंदगी पसरी हुई है. इसके बावजूद, उद्यान में जवाहरलाल नेहरू की प्रतिमा मौजूद होने के बाद भी नगर पालिका से संभाल नहीं पा रही है.

मंदसौर शहर का मुख्य बस स्टैंड है और यहां प्रतिदिन हजारों यात्रियों की आवाजाही लगी रहती है. इसके परिणामस्वरूप, कई यात्री बसों का इंतजार करते हुए इस गार्डन में जाकर बैठते हैं और कई लोग यहां बैठकर भोजन भी करते हैं. हालांकि, उद्यान में न पीने के पानी की व्यवस्था है और न ही राहगीरों के बैठने की उचित व्यवस्था. इसके अतिरिक्त, पूरे उद्यान में कचरा और गंदगी का प्रसार हो रहा है, और जिम्मेदारों द्वारा साफ-सफाई के लिए कोई व्यवस्था नहीं की गई है.

लोगों के बैठने के लिए सीमेंट की कुर्सियां बरसों पहले लगाई गई थीं, लेकिन देखरेख के अभाव में कई कुर्सियां क्षतिग्रस्त हो चुकी हैं. यह स्थिति विकास के बड़े-बड़े दावों के बीच मंदसौर शहर की नगर पालिका की स्थानीय उद्यानों में से एक, नेहरू उद्यान, के कायाकल्प की असमर्थता को प्रकट करती है.

कई सालों से यहां नहीं किया मेंटेनेंस
जानकारी के मुताबिक अक्सर नेहरू उद्यान में असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है बगीचे के अंदर खाली शराब की बोतलों के साथ कई आपत्तिजनक चीजें का मिलना आम बात हो गई है. स्थानीय असद अंसारी ने बताया कि बगीचे की हालत खराब है और यात्रियों के बैठने के लिए कुर्सियां भी नहीं हैं. उन्होंने इसका मतलब निकाला कि कई सालों से यहां मेंटेनेंस नहीं किया गया है. मंदसौर शहर के मुख्य बस स्टैंड के नाते, यह बगीचा यात्रियों के लिए काफी महत्वपूर्ण है, और उन्होंने नगर पालिका से इसकी साफ-सफाई और मेंटेनेंस पर ध्यान देने की अपील की. सरकार स्वच्छ भारत की मुहिम चला रही है, लेकिन दीवारों पर नारे लिखने से कुछ नहीं होता, और जमीन पर भी स्वच्छता की हकीकत दिखनी चाहिए.

आखिर कब तक होगा  उद्यान कार्य
इस संबंध में नगर पालिका कार्यपालन यंत्री पी. एस. धार्वे से चर्चा की गई और उन्होंने बताया कि वे पार्षद के साथ मिलकर गार्डन का विकसित काम किया था, लेकिन वह अब रिनोवेशन की जरूरत है और उन्होंने एस्टीमेट बनाने की योजना बताई, जिसके अनुसार मरम्मत कार्य किया जाएगा. उन्होंने बताया कि वे अब तक किसी को बोलकर साफ-सफाई कार्य भी करवा चुके हैं. अब देखने की बात यह होगी कि आखिर कब तक उद्यान का कायाकल्प होता है.

Tags: Latest hindi news, Local18, Madhyapradesh news, Mandsaur news

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj