Entertainment
32 साल की कीर्ति खरबंदा को याद आया 2013, यश को बताया फेवरेट ऑनस्क्रीन बॉयफ्रेंड, कहा-‘प्यार में विश्वास…’

04

कीर्ति ने लिखा है, ‘ब्रिलियंट, आइकॉनिक, सेटिसफाइंग फिल्म ‘गुगली’ को 10 साल हो गए हैं. ऐसी फिल्म जो हर सेंस में मैजिकल थी. डॉ. स्वाति मेरा सबसे पसंदीदा किरदार है. साथ ही शरत भी हमेशा मेरा ऑनस्क्रीन बॉयफ्रेंड पसंदीदा बॉयफ्रेंड रहेगा. वह फिल्म जिसने मुझे प्यार और हार्ड वर्क में विश्वास करना सिखाया.’ (Instagram/Kriti Kharbanda)