32 districts of rajasthan have travelled by cycling
रिपोर्ट- पुष्पेंद्र मीना
दौसा. कहते हैं कि व्यक्ति में जुनून हो तो वह कुछ क्या नहीं कर सकता. ऐसा ही कुछ पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने के लिए राजस्थान के नागौर से 1 सितंबर 2022 को साईकलिस्ट पप्पू चौधरी ने माउंट एवरेस्ट तक की यात्रा शुरू की है.
नागौर जिले का युवक पहुंचा दौसा साईकिल से
साइकिलिस्ट पप्पू चौधरी ने बताया कि वे नागौर जिले के खींवसर तहसील के गांव कुरची के रहने वाले हैं. जब वह यात्रा पर निकले तो उन्होंने अपने साथ लकडी का एक टुकडा लिया. इसकी बनावट ऐसी थी जिसके सहारे वे साइकिल को खडी कर सकें. ओर अपने बैग में स्लीपिंग बैग, मैट, कपडे, पानी की बोतल और कुछ यात्रा से संबंधित जरूरी सामान रखा हुआ है. उन्होंने बताया कि प्रथम चरण में वे राजस्थान के समस्त जिलों तक साईकिल पर यात्रा की है और दौसा 32 वां जिला है. राजस्थान यात्रा पूर्ण होने के बाद वे अपने गृह जिले नागौर से माउंट एवरेस्ट बेस कैंप तक साईकिल यात्रा करेंगे.
आपके शहर से (दौसा)
बात करना आसान, अमल में लाना मुश्किल
साइकिलिस्ट पप्पू चौधरी बताया कि पर्यावरण के लिए लोग केवल बातें करते हैं, लेकिन जीवन में अमल करना बहुत बड़ी बात है. वह अपने मकसद में सफल होने के लिए यात्रा पर निकले हैं. बातचीत में पप्पू चौधरी ने बताया कि उनकी यात्रा का समापन वर्ष 2025 में माउंट एवरेस्ट पहुंचकर होगा.
यात्रा के दौरान प्रतिमाह खर्चा
साइकिलिस्ट पप्पू चौधरी का ने बताया कि यात्रा के दौरान प्रतिमाह 10 से 12 हजार रूपये का खर्चा होता है. जिसमें आवश्यकता पड़ने पर कुछ लोगों ने सहायता भी प्रदान की. पप्पू ने बताया कि अब तक स्कूलों में जाकर बालक, बालिकाओं को पर्यावरण के संरक्षण हेतु प्रेरित कर लगभग 3 हजार पौधे का रोपण भी करवाये है. जो इस वर्षाकाल के दौरान लगभग 50 हजार पौधोरोपण करने का लक्ष्य निर्धारित रखा है.
साइकिल यात्रा का दौसा 32 वां जिला
साइकिलिस्ट पप्पू चौधरी का मंगलवार को दौसा उनकी साईकिल यात्रा का 32 वां जिला हैं. वे नागौर से जोधपुर, पाली, सिरोही, जालौर, बाडमेर, जैसलमेर, बीकानेर होते हुए श्री गंगानगर, अजमेर, भीलवाडा, उदयपुर, चितौड़गढ़ , बांसवाडा, डूंगरपुर, राजसमंद, बारां, कोटा, बूंदी, झालावाड़, सवाईमाधोपुर, करौली, धौलपुर, भरतपुर, अलवर होते हुए दौसा पहुंचे. यहां पहुंचने पर जिला कलक्टर कमर चौधरी से मुलाकात कर अपनी यात्रा के बारे में जानकारी दी. जिला कलक्टर ने पप्पू चौधरी को उनकी यात्रा के लिए शुभकामनाएं दी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Dausa news, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : February 21, 2023, 13:10 IST