35 children’s school is running under the roof of grass in jalore | जागो सरकार! मौसम की मार से बेहाल नौनिहाल, यहां घास-फूस के छपरे के नीचे चल रहा 35 बच्चों का स्कूल
जयपुरPublished: Feb 13, 2023 10:51:21 am
राजस्थान के जालौर के एक गांव में गांव के ही भामाशाह ने स्कूल के लिए भूमि भी दे दी लेकिन शिक्षा विभाग ने अभी तक नहीं भरी भवन निर्माण की हामी। ऐसे में मौसम की मार झेलते नौनिहाल घास—फूस के छपरे के नीचे ही पढ़ने को मजबूर है। यहां तक कि यह छपरा भी आंधी-तूफान से दो-तीन बार गिर चुका है।
मोहनलाल विश्नोई/वेड़िया (जालौर). राजस्थान के जालौर में चितलवाना उपखंड क्षेत्र के कोलियों की ढाणी स्कूल घास-फूस के छपरे के नीचे संचालित हो रहा है। शिक्षक के बैठने के लिए एक प्लास्टिक कुर्सी है और बच्चे दरी पर बैठते हैं। कुल मिलाकर 35 बच्चे यहां पढ़ने के लिए आते हैं। गांव के भामाशाह ने बच्चों की स्कूल के लिए भूमि भी दे दी लेकिन शिक्षा विभाग ने अभी तक स्कूल बनाने का बीड़ा नहीं उठाया। सर्दी, गर्मी, बरसात सभी मौसम में बच्चे छपरे के नीचे ही बैठकर पढ़ाई करते हैं।