Entertainment

350 करोड़ी फिल्म के डायरेक्टर का खुलासा, बार-बार कॉल करती है ये दिग्गज एक्ट्रेस, फोन पर कहती है सिर्फ 6 शब्द

नई दिल्ली. बॉलीवुड के ‘खिलाड़ी’ यानी अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की एक्शन-थ्रिलर फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है. अलाया एफ और मानुषी छिल्लर भी फिल्म का हिस्सा हैं. इस फिल्म का निर्देशन अली अब्बास जफर ने किया है. डायरेक्टर ने खुलासा किया कि जब भी वह फिल्म बनाते हैं, तो उन्हें सबसे पहला फोन एक एक्ट्रेस का आता है और वह उनसे सिर्फ  एक ही शिकायत हर बार करती है.

‘बड़े मियां छोटे मियां’ के डायरेक्टर ने बताया कि वह अपनी इस फिल्म में किसी और एक्ट्रेस को कास्ट करना चाहते थे. लेकिन ऐसा कुछ हुआ, जिसकी वजह से बात नहीं बन पाई. News18 Showsha के साथ एक्सक्लूसिव इंटरव्यू के दौरान डायरेक्टर अली अब्बास जफर ने बताया, ‘जब भी कोई फिल्म बनाने की बात आती है, तो कैटरीना कैफ हमेशा मेरे दिमाग में रहती हैं. अगर मैं उन्हें कास्ट नहीं करता हूं, तो वह फोन करके मुझसे कहती है- आप मुझे अपनी फिल्म में क्यों नहीं ले रहे हैं?’ जब भी हम साथ काम करते हैं, तो हमारे बीच डायरेक्टर-एक्टर का एक अच्छा बॉन्ड होता है.’

फोन पर कैटरीना कैफ करती है एक ही शिकायत
डायरेक्टर ने आगे कहा, ‘मेरा मानना है कि उनमें एक एक्ट्रेस के तौर पर ढेरा सारा पोटेंशियल है, भारत, मेरे ब्रदर की दुल्हान और टाइगर जिंदा है में उन्होंने मेरे साथ बहुत अच्छा काम किया है. जब भी मैं कोई फिल्म बनाता हूं, तो पहली कॉल मुझे कैटरीना कैफ की आती है. फिर वह मुझसे शिकायत करती हैं कि मैं उन्हें कास्ट क्यों नहीं कर रहा हूं. वह अक्सर पूछती हैं- मुझे ये फिल्म क्यों ऑफर नहीं हुई? वह इस बार हमारी फिल्म नहीं कर पाईं क्योंकि वह दूसरे काम में बिजी थीं. उम्मीद करता हूं कि वह मेरी अगली फिल्म के लिए अपनी डेट्स जरूर देंगी.’

Ali Abbas Zafar, Katrina Kaif, Bade Miyan Chote Miyan, Bade Miyan Chote Miyan Director Ali Abbas Zafar, Ali Abbas Zafar On Katrina Kaif, Katrina Kair complains, Katrina Kair complains To Ali Abbas Zafar, Akshay Kumar, Tiger Shroff, Ali Abbas Zafar Katrina Kaif Films, Ali Abbas Zafar Katrina Kaif Movies, Mere Brother Ki Dulhan, Tiger Zinda Hai and Bharat, Katrina Kaif Husband, Vicky Kaushal, Vicky Kaushal Wife Katrina Kaif, Katrina Kaif Vicky Kaushal, Bollywood News, Entertainment News In Hindi

अली अब्बास जफर और कैटरीना कैफ. (फोटो साभार: Instagram@aliabbaszafar)

इस दिन रिलीज होगी ‘बड़े मियां छोटे मियां’
गौरतलब है कि अली अब्बास जफर के निर्देशन में बनी ‘बड़े मियां छोटे मियां’ एक्शन से भरपूर एक देशभक्ति फिल्म है. इसमें पृथ्वीराज सुकुमारन विलेन के रोल में नजर आएंगे. वहीं, सोनाक्षी सिन्हा भी इस फिल्म का हिस्सा है. ये मूवी ईद के मौके पर 10 अप्रैल, 2024 को सिनेमाघरों मे दस्तक देगी. इस फिल्म का बजट लगभग 350 करोड़ रुपये है.

Tags: Ali Abbas Zafar, Bollywood news, Entertainment news., Katrina kaif, Vicky Kaushal

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj