38 lakh couples get married in November-December check shubh muhurat | नवंबर – दिसंबर में 38 लाख जोड़ों की होगी शादी, इन 11 शुभ दिनों पर बजेगा बैंड-बाजा

नई दिल्लीPublished: Nov 21, 2023 07:53:17 pm
नवंबर और दिसंबर में कुल 11 दिन शादियों के अच्छे माने जा रहे हैं। नवंबर में शादी की तारीखें 23, 24, 27, 28 और 29 हैं जबकि दिसंबर में 3,4,7, 8,9 और 15 है।
त्योहारी सीजन समाप्त होते ही ताबड़तोड़ शादियों का सीजन शुरू हो गया है। इस साल नवंबर दिसंबर के शादी सीजन में 76 लाख लोगों की शादियां होंगी यानी 38 लाख जोड़े सात जन्मों के लिए एक दूसरे के हो जाएंगे। इस बार विवाह का सीजन 23 नवंबर 2023 से प्रारंभ हो रहा है। इस सीजन में विवाह के 11 दिन सबसे अच्छे मुहूर्त बन रहे हैं। इस मौके पर यह अनुमान लगाया जा रहा है कि लगभग 4.74 लाख करोड़ रुपये की खरीदारी होगी। यह भी बताया जा रहा है कि पिछले सीजन के तुलना में मौजूदा सीजन में लगभग दो लाख ज्यादा विवाह होंगे। पिछले साल शादियों के सीजन में इस साल के मुकाबले एक लाख करोड़ कम यानी 3.75 लाख करोड़ रुपये के कारोबार आंका गया था।