60 lakh school students will get free uniform in Rajasthan govt transfer rs 600 to account check full details cgnt

बीकानेर. राजस्थान (Rajasthan) के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं के लिए अच्छी खबर है. राज्य की अशोक गहलोत सरकार (Ashok Gehlot Government) छात्रों के बैंक खाते में पैसे ट्रांसफर करेगी. कक्षा पहली से आठवीं तक के छात्र-छात्राओं को इस सुविधा का लाभ दिया जाएगा. दरअसल राज्य सरकार सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले कक्षा पहली से आठवीं तक के विद्यार्थियों को मुफ्त में यूनिफॉर्म (Free Uniform) देने का निर्णय लिया है. इसके लिए छात्र-छात्राओं के खाते में पैसे ट्रांसफर किए जाएंगे. प्रदेश के करीब 60 लाख बच्चों को इसका लाभ मिलेगा. सरकार ने इस साल यूनिफॉर्म का कलर भी बदलने का निर्णय लिया है.
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की बजट घोषणा को अमलीजामा पहनाने के लिए राज्य सरकार प्रत्येक स्टूडेंट पर करीब 600 रुपए खर्च करेगी. यह राशि प्रत्येक स्टूडेंट के बैंक खाते में राशि जमा होगी, जिससे वह यूनिफॉर्म सिला सकेगा. राज्य के शिक्षा मंत्री डॉ. बीडी कल्ला ने कहा की पूर्व शिक्षा मंत्री ने पहले ही यूनिफॉर्म बदलने का निर्णय कर दिया था, जिसमे पहली से आठवीं क्लास तक के बच्चों को यूनिफॉर्म फ्री दी जाएगी. छात्रों के लिए हल्के नीले (ब्ल्यू) रंग की कमीज और डार्क ग्रे रंग की पैंट होगी. लड़कियों को हल्के नीले (ब्ल्यू) रंग का कुर्ता-शर्ट तथा डार्क ग्रे रंग की सलवार या स्कर्ट होगी. लड़कियों को डार्क ग्रे रंग की चुन्नी भी ओढ़नी होगी. सर्दी में इन कपड़ों के साथ डार्क ग्रे कलर का कोट (ब्लेजर) या स्वेटर भी पहनना होगा. वैसे तो स्टूडेंट्स को इसी सत्र में ये यूनिफार्म पहननी है, लेकिन इसका दबाव नहीं होगा.
सीधे अकाउंट में ट्रांसफर होंगे पैसे
बीकानेर के मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी राजकुमार शर्मा ने कहा की यूनिफॉर्म राशि प्रत्येक स्टूडेंट के सीधे अकाउंट में ही ट्रांसफर की जाएगी. दरअसल, यूनिफॉर्म में पैंट, शर्ट, स्कर्ट, सलवार आदि के साइज का पता नहीं रहता. ऐसे में बैंक खाते में ही रुपए ट्रांसफर किए जाते हैं. उच्च अधिकारियो के निर्देश पर आगे कार्रवाई की जाएगी. विद्यार्थियों जिला व स्कूलवार डेटा राज्य सरकार को भेजा जा रहा है.
आपके शहर से (जयपुर)
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.
Tags: Bikaner news, Government School, Rajasthan news