40 युवक और 10 युवतियां, चल रही थी रेव पार्टी, पुलिस को देखते ही दुपट्टा ढूंढने लगी लड़कियां

Last Updated:April 26, 2025, 10:51 IST
जयपुर के एक होटल में कल देर रात आयोजित रेव पार्टी पर पुलिस ने दबिश दी. इस छापेमारी में दस युवतियों के साथ तीस युवक मिले. साथ ही कई आपत्तिजनक चीजें भी बरामद की गई.
होटल संचालक को अरेस्ट कर पुलिस कर रही है पूछताछ (इमेज- फाइल फोटो)
इस समय पूरे देश में पहलगाम हमले को लेकर विरोध प्रदर्शन चल रहा है. कोई कैंडल मार्च कर रहा है तो कोई पाकिस्तान के खिलाफ नारे लगा रहा है. हर कोई पाकिस्तान के विरोध में सड़कों पर उतर रहा है. लेकिन देश की परेशानियों से परे जयपुर के एक होटल में कई लोग रेव पार्टी का लुत्फ़ उठाते पकड़े गए. होटल से आती तेज आवाज की शिकायत पर पुलिस वहां पहुंची थी. जब छापेमारी की गई तो पुलिस को अंदर से कई आपत्तिजनक चीजें मिली.
जयपुर में एक होटल के अंदर कई युवक-युवतियां रेव पार्टी एन्जॉय करते नजर आए. जहां अभी शहर में पहलगाम हमले को लेकर लोग विरोध दर्ज कर रहे हैं, इसी बीच इन युवाओं को देश की समस्याओं ने बेफिक्र एन्जॉय करते पाया गया. पुलिस ने सूचना मिलते ही होटल पर छापेमारी की थी. वहां से करीब पचास लोग पकड़े गए जिसमें चालीस युवक और दस युवतियां शामिल हैं. अब पुलिस पूछताछ कर रही है कि आखिर होटल में किस बात की पार्टी आयोजित की गई थी?
नशे में धुत्त मिले युवाएडिशनल डीसीपी आलोक सिंघल ने मामले की जानकारी देते हुए कहा कि किसी ने पुलिस को सूचित किया कि हिम्मतपुरा के होटल अथर्व पैलेस में कई युवा जमा हुए हैं. इनकी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी पुलिस को मिली थी. इस सूचना पर बगरू थाना पुलिस और डीएसटी टीम ने होटल में छापा मारा. पुलिस को अंदर से पचास लोग मिले और साथ ही कई आपत्तिजनक चीजें मिली. होटल के अंदर से शराब की कई बोतलें मिली जिसका लाइसेंस होटल के पास नहीं था.
चल रही है पूछताछजहां एक तरफ शहर में लोग पहलगाम हमले का विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं वहीं होटल में चल रही इस रेव पार्टी ने सभी को हैरान कर दिया. बताया जा रहा है कि इस पार्टी के लिए कोई अनुमति नहीं ली गई थी. पुलिस पकड़े लोगों से पूछताछ कर रही है. साथ ही होटल संचालक से भी पूछताछ जारी है. होटल संचालक को आबकारी अधिनियम के तहत अरेस्ट किया गया है. पुलिस को शक है कि पार्टी के नाम पर अवैध कार्य किया जा रहा था. जांच के बाद ही असलियत सामने आ पाएगी.
First Published :
April 26, 2025, 10:51 IST
homerajasthan
40 युवक-10 युवतियां, पुलिस को देखते ही दुपट्टा ढूंढने लगी लड़कियां