JLF 2024: जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल की तारीखों का ऐलान, फरवरी में लेखकों से गुलजार होगी गुलाबी नगरी की फिजा

Jaipur Literature Festival 2024 Dates: साहित्य जगत के सबसे बड़े उत्सव जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल 2024 की तारीखों का ऐलान हो गया है. टीमवर्क आर्ट्स ने इस साहित्यिक शो के 17वें संस्करण की तारीखों की घोषणा की. ये फेस्टिवल अगले वर्ष जयपुर में 1 से 5 फरवरी को आयोजित किया जाएगा. इस बार के जेएलएफ में आनंद नीलकंठन, एंजेला सैनी, अनुराधा शर्मा पुजारी, बी. जयमोहन, बेन ममाकिन्त्रे, बी.एन. गोस्वामी, ब्रायन कात्लोस, राज कमल झा, आर.ए. माशेलकर, सिद्धार्थ श्रीकांत, एस. मुरलीधर सहित देश-दुनिया की नामचीन हस्तियां शिरकत करेंगी.
जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में दर्शक, श्रोता या फिर एक वक्ता के रूप में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं. आप इसकी वेबसाइट पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल के वैश्विक मंच पर असमी, हिन्दी, कन्नड़, कश्मीरी, मलयालम, मराठी, उड़िया, पंजाबी, तमिल, उर्दू सहित कई अन्य भाषाओं की उपस्थिति रहेगी.
लेखिका, प्रकाशक और जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल की सह निदेशक नमिता गोखले ने कहा कि जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल का 2024 संस्करण दुनिया भर के पाठकों के लिए विचारों, किताबों और लेखकों की एक प्रत्यक्ष लाइब्रेरी होगा. कल्पना और तथ्य, काव्य और संगीत, बहस और चर्चाएं साहित्य प्रेमियों के स्वागत के लिए तैयार हैं, साथ ही विविध क्षेत्रों से आए वक्ता और कलाकार भी. उन्होंने कहा कि प्राचीनता और नवीनता को साथ में लिए ये एक अद्भुत संस्करण होगा.
टीमवर्क आर्ट्स के मैनेजिंग डायरेक्टर और जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल के प्रोडूसर, संजॉय के. रॉय ने कहा कि जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल के 17वें संस्करण का फोकस इंडियन लिटरेचर और भाषाओं के वैविध्य पर रहेगा. कई जाने-माने लेखक इस फेस्टिवल का हिस्सा बनेंगे, जैसे साहित्य अकादमी पुरस्कार से सम्मानित लेखिका मृदुला गर्ग; प्रमुख असमी लेखिका अनुराधा शर्मा पुजारी; तमिल और मलयालम के लेखक बी. जयमोहन; मशहूर लेखक आनंद नीलकंठन और कल्पना रैना. उन्होंने कहा कि इंटरनेशनल लेखकों में पुरस्कृत इतिहासकार मैरी बियर्ड, यात्रा लेखक कोलिन थुब्रों और अनुवादक टॉम हॉलैंड फेस्टिवल में अपने विचार व्यक्त करेंगे.
फेस्टिवल की बीटूबी (B2B) इकाई, जयपुर बुकमार्क (जेबीएम) का भी ये 10वां साल है. जेबीएम लेखकों, प्रकाशकों, लिटरेरी एजेंट और प्रकाशन क्षेत्र के विशेषज्ञों का एक ग्लोबल हब है, जहां इंडस्ट्री के लोग मिलकर नई राहों की तलाश करते हैं. ये एक अनूठा मंच हैं जहां विविध द्वीपों, देशों के लोग मिलकर अपने वर्क कल्चर को साझा करते हुए, नई तकनीकों और नई संभावनाओं पर बात करते हैं.
25 वक्ताओं की लिस्ट जारी
टीमवर्क आर्ट्स ने जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में शिकरत करने जा रहे 25 लेखकों और वक्ताओं की लिस्ट जारी कर दी है. इनमें भारतीय लेखक, स्तंभकार, स्क्रीनराइटर, टेलीविजन पर्सनेलिटी, कार्टूनिस्ट और मोटिवेशनल स्पीकर आनंद नीलकंठन; पुरस्कृत ब्रिटिश पत्रकार और सुपीरियर: द रिटर्न ऑफ रेस साइंस सहित चार किताबों की लेखिका एंजेला सैनी; साहित्य अकादमी पुरस्कार से सम्मानित असमी लेखिका और पत्रकार अनुराधा शर्मा पुजारी; तमिल और मलयाली भाषाओं के जाने-माने लेखक और साहित्य समीक्षक बी. जयमोहन; ब्रिटिश समीक्षक, स्तंभकार और द रिसेंट कोल्दित्ज़: प्रिज्नर ऑफ द कासल के लेखक बेन ममाकिन्त्रे; प्रमुख भारतीय कला इतिहासकार और लेखक बी.एन. गोस्वामी; ब्रायन ए. कात्लोस; ब्रॉडवे एक्ट्रेस कैथरीन एन जोन्स; ऑस्ट्रेलियाई इतिहासकार क्लेयर राइट; जाने-माने यात्रा लेखक कोलिन थुब्रों; नेशनल म्यूजियम ऑफ़ एशियन आर्ट, साउथ एशिया की क्यूरेटर डेबरा डायमंड; नवोदित उपन्यासकार देविका रेगे; अमेरिकी लेखक जेरी ब्रोटन; कश्मीर में जन्मी, न्यू यॉर्क में रहने वाली लेखिका कल्पना रैना; पुरस्कृत किताब पोम्पेइ की लेखिका मैरी बियर्ड; साहित्य अकादमी पुरस्कार से सम्मानित मृदुला गर्ग; आर्ची कॉमिक्स पब्लिकेशन की को-फाउंडर नैंसी सिल्बेर्केल्ट; लेखिका नीलांजना एस. रॉय; लेखक पैट्रिक रेडन कीफ; भारतीय पत्रकार और उपन्यासकार राज कमल झा; पद्मश्री, पद्मभूषण व पद्मविभूषण से सम्मानित आर.ए. माशेलकर; लेखक सिद्धार्थ श्रीकांत; उड़ीसा हाईकोर्ट के भूतपूर्व चीफ़ जस्टिस और पंजाब व हरियाणा और दिल्ली हाईकोर्ट के जज एस. मुरलीधर; पुरस्कृत इतिहासकार, अनुवादक और ब्रॉडकास्टर टॉम हॉलैंड शामिल हैं.
.
Tags: Hindi Literature, Hindi Writer, Jaipur news, Literature
FIRST PUBLISHED : September 26, 2023, 17:23 IST