Rajasthan
एजुकेशन सिटी कोटा में 43 पहुंचा पारा,अस्पताल में किए गए खास इंतजाम

नर्सिंग ऑफिसर कुंज बिहारी मीणा ने बताया कि संभाग के सबसे बड़े अस्पताल महाराव भीम सिंह अस्पताल में गर्मी के चलते बीमार हो रहे मरीजों के लिए लू तापघात वार्ड बनाया गया है. साथी अस्पताल में खराब पड़े कूलर डग पंखों को भी सही करवाया गया है. साथ ही ठंडे पानी के लिए खराब पड़े वाटर कूलर को भी सही करवाया गया. AC या कुलर से बाहर निकले तब तापमान मेंटेन कर निकल