250 से ज्यादा फिल्मों में काम करने वाली एक्ट्रेस का निधन, नींद नहीं आने की बीमारी लड़ रही थीं जंग
मुंबई. मलयालम टीवी और फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री ने कनकलता का निधन हो गया. उन्होंने तिरुवनंतपुरम वाले घर में आखिरी सांस ली. वह 63 साल की थीं. वह पिछले 3 साल डिमेंशिया नाम की बीमारी से जूझ रही थीं. उनका दिमाग सिकुड़ने लगा था. से नींद नहीं आने गंभीर बीमारी से जूझ रही थीं. उन्हें सालों से नींद नहीं आ रही थी. पिछले साल, उनकी बहन विजयम्मा ने कनकलता बीमारी का खुलासा किया था, जिसके लक्षण 2021 में सामने आए. अगस्त 2022 में, डॉक्टरों ने जब उनका एमआरआई स्कैन किया, तो उन्हें डिमेंशिया होने का पता चला.
वह पिछले 38 साल से एक्टिंग की दुनिया में एक्टिव थीं. वह 1979 से फिल्मों में एक्टिव थीं. उन्होंने पिछले साल तक 278 मलयालम फिल्में की. इसके अलावाल उन्होंने तमिल फिल्मों में भी काम किया. कनकलता ने साल 1979 में आई मलयालम फिल्म राधा एन्ना पेन्नुकुट्टी से मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू किया था.
28 की उम्र में म्यूजिक कंपोजर का निधन, किडनी की बीमारी से लड़ रहे थे जंग, ‘मेथागु’ से मिली थी पहचान
बहन के साथ रहती थीं कनकलता
कनकलता ने फिल्मों के साथ-साथ दूरदर्शन और अन्य टीवी चैनल के शोज में काम किया. फिल्मों और टीवी में कदम रखने से पहले वह थिएटर में काम किया करती थी. वह अकेले रहती थीं. 22 साल की उम्र में उन्होंने शादी की और इसके 16 साल बाद वे पति से अलग हो गई थीं. कनकलता की कोई संतान नहीं है. एक्ट्रेस अपनी बहन विजयम्मा के साथ ही रहती थीं.
कनकलता पर चढ़ा था कर्जा
रिपोर्ट्स के मुताबिक, कोरोना वायरस महामारी के दौरान बहुत ही मुश्किल दिनों को देखा. उनपर करोड़ों का कर्जा हुआ. वह पहले वलियाविला में किराए पर रहती थीं. बाद में उन्होंने मलयिन्कीझु में एक घर खरीदा. लेकिन लॉकडाउन के दौरान काम ठप पड़ गया था. इस बीच उन्हें बीमारी का भी पता चला.
Tags: South Actress
FIRST PUBLISHED : May 7, 2024, 07:52 IST