World
44 Israeli soldiers killed in Gaza | गाजा में 44 इजरायली सैनिक मारे गए

नई दिल्लीPublished: Nov 13, 2023 08:32:10 pm
Israeli Soldiers Killed : इजराइल सेना ने सोमवार को गाजा में दो और सैनिकों की मौत की घोषणा की। इसके साथ ही गाजा में मरने वाले सैनिकों की संख्या 44 हो गई है।
Israeli soldiers killed : इजराइल सेना ने सोमवार को गाजा में दो और सैनिकों की मौत की घोषणा की। इसके साथ ही गाजा में मरने वाले सैनिकों की संख्या 44 हो गई है। इजरायल ने 27 अक्टूबर को जमीनी हमला शुरू किया था। इजरायल सेना ने बताया कि दोनों सैनिकों की पहचान किर्यत मलाची के मेजर इसाकार नाथन और रोश हेइन के स्टाफ सार्जेंट इताय शोहम के रूप में की है। इजरायल सेना ने बताया है कि दोनों सैनिक आईडीएफ की विशिष्ट कमांडो ब्रिगेड इकाई से थे।