45 बीघा जमीन पर लगा दिए 4000 अनार के पेड़, शुरू में लोग बोले ‘पागल’ अब कमाई देखकर हैरान
मनमोहन सेजू/बाड़मेर. बदलते समय के साथ हर कोई कुछ खास व अलग करना चाहता है. कई लोग परंपरागत खेती से हटकर आधुनिक तकनीक की मदद से खेती कर रहे हैं. तो कुछ विरले ऐसे भी है जो अनपढ़ होने के बावजूद कृषि से जुड़े व्यवसाय कर रहे हैं. इतना ही नही जब रेगिस्तान में पहली बार अनार की खेती की तो लोगों ने उसे पागल तक कह दिया. बाड़मेर जिले के भीमड़ा गांव निवासी जेठाराम मेघवाल ने अनार की खेती में अपनी अलग पहचान कायम की है.
कहते है कि मेहनत और लग्न से खेती के काम को किया जाए तो खूब धन और सम्मान कमा सकते हैं. खेती-किसानी के प्रति लोगों का जुनून बढ़ रहा है. पश्चिम राजस्थान में पानी व अकाल की वजह से भले ही त्राहि-त्राहि मची हो लेकिन यहां कुछ किसान ऐसे हैं, जिनसे बांग्लादेश,अमेरिका जैसे विकासशील देश के व्यापारी अनार खरीदने बाड़मेर आते है. बाड़मेर जिले के भीमड़ा गांव के रहने वाले जेठाराम ने खेती के क्षेत्र में अपनी मेहनत से कामयाबी की नई इबारत लिख दी है. वे आज अनार की खेती से हर साल 35-40 लाख रुपए कमा रहे हैं.
4000 अनार के पौधे लगाए
दरअसल, बाड़मेर जिला मुख्यालय से 55 किलोमीटर दूर स्थित भीमड़ा गांव के किसान जेठाराम अंगूठा छाप है. उन्होंने गुजरात व बाड़मेर के बुड़ीवाड़ा में अनार की खेती देखी है और अपने खेत मे लगाने की ठान ली. आज जेठाराम के 45 बीघा जमीन पर 4 हजार अनार के पौधे लहलहा रहे है. अब उन्हें पागल कहने वाले भी उनकी तारीफ करते नहीं थकते है. जेठाराम के मुताबिक जब खेती की शुरुआत की थी तो परिवार समेत आसपास के लोग उन्हें कई तरह की बातें कहने लगे. रेतीली जमीन पर अनार की खेती करने के लिए उन्हें लोगो ने पागल तक कहा.
150 किलो बिकता है अनार
मेघवाल के मुताबिक अब उनके खेत से सीधा अनार विदेशों में भी निर्यात होता है. इन फलों की क्वालिटी और खूबियों को देखकर महाराष्ट्र, तमिलनाडु, दिल्ली और कर्नाटक की बड़ी-बड़ी फल मंडियों के व्यापारी खुद अनार के बागों से फलों को खरीदकर ले जाते हैं. थार के सिंदूरी किस्म का अनार तकरीबन 110 रुपये से लगाकर 150 रुपये तक बिकता है. जिससे किसानों को अच्छी आमदनी हो जाती है. इस सफलता का श्रेय पूरी तरह बाड़मेर के मेहनतकश किसान को जाता है, जिन्होंने विपरीत परिस्थितियों में अपनी मेहनत के दम पर बागवानी के क्षेत्र में चमत्कार कर दिखाया है.
.
Tags: Barmer news, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : December 30, 2023, 18:55 IST