46 lakh deaths can be avoided by prevention of high blood pressure | भारत में हाई ब्लड प्रेशर की रोकथाम से टाली जा सकती हैं 46 लाख मौतेंः WHO

जयपुरPublished: Sep 19, 2023 09:36:47 pm
हाई ब्लड प्रेशर पर डब्ल्यूएचओ द्वारा जारी की गई पहली रिपोर्ट में दावा किया गया है कि भारत में 30 से 79 उम्र वर्ग की करीब 30 फीसदी आबादी यानी करीब 18.83 करोड़ लोग उच्च रक्तचाप से पीड़ित हैं।
,
हाई ब्लड प्रेशर पर डब्ल्यूएचओ द्वारा जारी की गई पहली रिपोर्ट में दावा किया गया है कि भारत में 30 से 79 उम्र वर्ग की करीब 30 फीसदी आबादी यानी करीब 18.83 करोड़ लोग उच्च रक्तचाप से पीड़ित हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि अगर भारत की उच्च रक्तचाप से ग्रस्त आधी आबादी अपने रक्तचाप को नियंत्रित कर ले तो 2040 तक भारत में कम से कम 46 लाख मौतों को रोका जा सकता है। रिपोर्ट के अनुसार भारत में उच्च रक्तचाप से पीड़ित केवल 37 प्रतिशत लोग ही जांच करवाते और जानते हैं कि वे उच्च रक्तचाप से पीड़ित हैं। इनमें से भी केवल 30 प्रतिशत ही उपचार लेते हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि वर्तमान में, देश में उच्च रक्तचाप से पीड़ित केवल 15 प्रतिशत लोगों में ही यह नियंत्रण में है। रिपोर्ट की मानें तो, देश में दिल का दौरा जैसी हृदय संबंधी बीमारियों के कारण होने वाली आधी से अधिक मौतों (52 प्रतिशत) का कारण उच्च रक्तचाप हो सकता है।