4754 vermicompost units will open in Rajasthan, organic farming will get a boost, farmers will have to apply online
सीकर. अंधाधुंध रसायन व कीटनाशकों के दुष्प्रभावों को देखते हुए जैविक खेती को बढ़ावा दिया जाएगा. इसके लिए प्रदेश में 4754 और सीकर में 125 वर्मी कम्पोस्ट यूनिट बनाई जाएगी. इसमें किसानों को योजना के तहत किसानों को लागत का 50 प्रतिशत तक का अनुदान दिया जाएगा.इसके साथ ही किसान से वर्मी कम्पोस्ट यूनिट तीन साल तक चलाने का शपथ पत्र लिया जाएगा. वर्मी कम्पोस्ट यूनिट बनाने से न केवल भूमि का उपजाऊपन बढ़ेगा वहीं किसानों की रासायनिक खादों पर निर्भरता कम हो जाएगी. कृषि आयुक्तालय ने प्रदेश के सभी जिलों के लिए लक्ष्य जारी किए हैं.
ऑनलाइन कर सकेंगे आवेदनकिसानों का रुझान बढ़ाने के लिए वर्मी कंपोस्ट यूनिट के लिए किसान राज किसान साथी पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन में दस्तावेजों की त्रुटि रहने पर संबंधित को मोबाइल पर मैसेज भेजा जाएगा. इसके जरिए किसान 15 दिन में कमी पूरी करना जरूरी होगा. योजना में अनुदान पहले आओ पहले पाओ के आधार पर दिया जाएगा और आवेदन अधिक होने की स्थिति में लॉटरी प्रक्रिया अपनाई जाएगी.
इतनी बनेगी यूनिटयोजना के तहत किसानों को 30 गुणा आठ फीट गुणा 2.5 फीट आकार के पक्के निर्माण के साथ वर्मी कंपोस्ट इकाई की स्थापना के लिए अनुदान मिलेगा. इसके लिए किसानों के पास न्यूनतम 0.4 हेक्टेयर कृषि योग्य भूमि होनी चाहिए. किसानों के लिए जयपुर में 125, सीकर में 125, नागौर में 125, झुंझुनूं में 100, अजमेर में 100, दौसा में 100, टोंक में 100, केकडी में 75, नीमकाथाना में 75 यूनिट बनाई जाएगी.
FIRST PUBLISHED : September 9, 2024, 23:34 IST