Animal Honor Scheme Rajasthan government will honor women cattle keepers give incentives up to 50 thousand

सिरोही. अगर आप भी एक महिला पशुपालक हैं और इस क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर रही हैं तो, राजस्थान सरकार आपको सम्मानित करेगी. वहीं पुरस्कार राशि में 10 हजार से लेकर 50 हजार रुपए तक दिए जाएंगे. पशुपालन विभाग द्वारा महिला पशुपालकों को प्रोत्साहित करने के लिए पशु सम्मान योजना के तहत महिला पशुपालकों को सम्मानित किया जाएगा. इस योजना में वर्ष 2024-25 के लिए हर पंचायत समिति स्तर से एक महिला पशुपालक का चयन किया जाएगा.
जिले की पंचायत समितियों के स्तर पर प्रथम स्थान पर चयनित पशुपालकों में से दो का चयन जिला स्तर पर किया जाएगा. जिला स्तर से चयनित पशुपालकों में से दो का चयन राज्य स्तर पर किया जाएगा. इस योजना से महिला पशुपालकों को आर्थिक संबल भी मिलेगा.
50 हजार तक मिलेगी प्रोत्साहन राशि
पशु सम्मान योजना में चयनित महिला पशुपालक को पंचायत समिति स्तर पर 10 हजार रुपए जिला स्तर पर 25,000 तथा राज्य स्तर पर र 50,000 रूपए की राशि प्रोत्साहन स्वरुप दी जाएगी. विभाग द्वारा राज्य स्तर पर भी पशुपालन सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा. वहीं अलग-अलग जिलों में से उत्कृष्ट महिला पशुपालक का चयन कर राज्य स्तर पर कर सम्मानित किया जाएगा.
ऐसे करें योजना में आवेदन
पशुपालन विभाग के अधिकारी डॉ. डीएफ सांवलिया ने लोकल 18 को बताया कि महिला पशुपालकों को उत्कृष्ट कार्य करने के लिए प्रोत्साहन देने और आगे बढ़ाने के लिए इस योजना की शुरुआत की गई है. इच्छुक प्रगतिशील महिला पशुपालक अपने नजदीकी राजकीय पशु चिकित्सालय कार्यालय से संपर्क स्थापित कर आवेदन कर सकते हैं. निर्धारित परफॉर्मा में 31 जनवरी 2025 तक आवेदन प्रस्तुत कर सकती है. निर्धारित तिथि के बाद प्राप्त आवेदन पत्रों पर किसी प्रकार का विचार नहीं किया जायेगा. आवेदन पत्र एवं योजना की विस्तृत जानकारी के लिए पशुपालन विभाग सिरोही संयुक्त निदेशक कार्यालय या नजदीकी राजकीय पशु चिकित्सालय में सम्पर्क किया जा सकता है. योजना की विस्तृत जानकारी एवं आवेदन पत्र विभाग की आधिकारिक वेबसाइट www.animalhusbandry.rajasthan.gov.in पर भी उपलब्ध है.
Tags: Animal husbandry, Local18, Rajasthan news, Sirohi news
FIRST PUBLISHED : December 22, 2024, 14:19 IST