Jawan box office collection monday Day 47 shahrukh khan jawan earn sto | Jawan Box Office Collection: ‘जवान’ का मंडे रहा तूफानी, 47वें दिन बवंडर बना कलेक्शन

मुंबईPublished: Oct 23, 2023 03:57:06 pm
Jawan Box Office Collection Day 47: ‘जवान’ ने मंडे को बॉक्स ऑफिस पर अपने 47 दिन पूरे कर लिए हैं फिल्म लगातार दैत्य प्रदर्शन कर रही है।
‘जवान’ ने मंडे 47वें दिन बॉक्स ऑफिस पर मचाया गदर
Box Office Collection: शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की जवान (Jawan) 7 सितंबर को रिलीज हुई थी फिल्म ने मंडे को बॉक्स ऑफिस पर अपने 47 दिन पूरे कर लिए हैं पर लोगों में अब भी जवान का भरपूर क्रेज देखा जा रहा है और फिल्म ने इस वीकेंड भी धांसू कलेक्शन किया है रविवार को 46वें दिन जहां जवान ने 34 लाख कमाए थे वहीं 47वें दिन भी बॉक्स ऑफिस पर गदर मचा दिया है मंडे को रामनवमी पर लियो की भी धूम दिखाई दी है पर जवान का अपना एक अलग बज बना है अब Sacnilk ने 23 अक्टूबर यानी सातवें मंडे के अर्ली ट्रेड के आंक़ड़ें जारी कर दिए हैं और जवान का एक बार फिर प्रचंड रुप देखने को मिला है फिल्म जल्द ही 650 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी।