Thikaria Toll Plaza’s company’s contract will be completed on April 9 | ठीकरिया टोल प्लाजा : कंपनी का 9 april को अनुबंध पूरा, 150 कर्मियों पर लटकी तलवार, टोल बूथ बंद कर किया प्रदर्शन
जयपुरPublished: Mar 21, 2023 10:16:05 pm
जयपुर-अजमेर नेशनल हाईवे पर ठीकरिया गांव के पास बने टोल प्लाजा (Thikaria Toll Plaza) पर टोल वसूल करने सहित राजमार्ग की देख-रेख कर रही टोल कंपनी जीवीके एक्सप्रेस-वे कंपनी का 9 अप्रेल को अनुबंध पूरा होगा। इस वजह से टोल प्लाजा पर काम करने वाले 150 से ज्यादा कर्मचारियों की नौकरी पर तलवार लटक गई है। कर्मचारियों ने मांगों को लेकर मंगलवार को टोल बूथों को बंद कर टोल प्लाजा के मुख्य गेट के बाहर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। धरना-प्रदर्शन कर धरना दिया।
ठीकरिया टोल प्लाजा : कंपनी का 9 april को अनुबंध पूरा, 150 कर्मियों पर लटकी तलवार, टोल बूथ बंद कर किया प्रदर्शन
जयपुर। जयपुर-अजमेर नेशनल हाईवे (Jaipur-Ajmer National Highway) पर ठीकरिया गांव के पास बने टोल प्लाजा (Thikaria Toll Plaza) पर टोल वसूल करने सहित राजमार्ग की देख-रेख कर रही टोल कंपनी जीवीके एक्सप्रेस-वे कंपनी (Toll Company GVK Expressway) का 9 अप्रेल को अनुबंध पूरा होगा। इस वजह से टोल प्लाजा पर काम करने वाले 150 से ज्यादा कर्मचारियों की नौकरी पर तलवार लटक गई है। कर्मचारियों ने मांगों को लेकर मंगलवार को टोल बूथों को बंद कर टोल प्लाजा के मुख्य गेट के बाहर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। धरना-प्रदर्शन कर धरना दिया।