Sports
5 batsmen smashed 6 fours in 1 over chris gayle sanath jayasuriya | 5 बल्लेबाज जिन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में 1 ओवर में 6 चौके जड़े
वर्ल्ड क्रिकेट में कई ऐसे बल्लेबाज रहे जिन्होंने गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दी। इस लिस्ट में वीरेंद्र सहवाग, क्रिस गेल, युवराज सिंह जैसे दिग्गज शामिल हैं। वर्ल्ड क्रिके में कुछ ऐसे भी प्लेयर हैं जिन्होंने किसी भी रणनीति को स्वीकार नहीं किया और छह गेंदों में छह चौके जड़ दिए। कुछ ही ऐसे बल्लेबाज हैं जो इंटरनेशनल क्रिकेट में ये कारनामा कर चुके हैं।
1) क्रिस गेलवेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज क्रिस गेल जब क्रीज पर आते हैं तो गेंदबाज परेशान हो जाते हैं। हमेशा गेंदबाज सोचते हैं कि उनके लिए बॉलिंग कहां की जाए। टेस्ट क्रिकेट में भी गेल ने हमेशा तूफानी बल्लेबाजी की। साल 2004 में इंग्लैंड के खिलाफ मैथ्यू होगार्ड की हालत गेल ने खराब कर दी थी। होगार्ड की छह गेंदों में गेल ने छह चौके जड़ दिए। गेल ने हर बॉल में तगड़ा प्रहार किया था और गेंदबाज भी ये देखकर हैरान हो गए थे। वैसे भी गेल हमेशा हार्ड हीटिंग शॉट्स के लिए जाने जाते हैं।
ये भी पढ़ें- वर्ल्ड क्रिकेट को टेस्ट मैच में 199 और 99 पर आउट होने वाला पहला बल्लेबाज मिला,KL Rahul के क्लब में एंट्री
2) रामनरेश सरवनवेस्टइंडीज के खब्बू बल्लेबाज रामनरेश सरवन किसी परिचय का मोहताज नहीं है। टेस्ट क्रिकेट में उनका योगदान कोई नहीं भूल सकता है। भारत के खिलाफ साल 2006 में सरवन ने टेस्ट मैच में छह गेंदों में छह चौके जड़कर सबी को हैरान कर दिया था। गेंदबाज का नाम सुनकर आप चौंक जाएंगे। मुनाफ पटेल को उस समय टीम इंडिया का सबसे तेज गेंदबाज माना जाता था। सरवन ने पटेल की गेंदबाजी की कमर तोड़ दी।
3) सनथ जयसूर्याटेस्ट, वनडे, टी-20 किसी भी फॉर्मेट में श्रीलंका के ओपनर बल्लेबाज सनथ जयसूर्या ने गेंदबाजों पर रहम नहीं खाया। तेज बल्लेबाजी के लिए जयसूर्या हमेशा फेमस रहे। साल 2007 में इंग्लैंड के खिलाफ जयसूर्या ने टेस्ट मुकाबले में छह गेंदों में छह चौके जड़ दिए थे। अब आप गेंदबाज का नाम भी सुन लिजिए। मौजूदा दौर के सबसे महान तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन के खिलाफ जयसूर्या ने ये कारनामा किया था। हालांकि उस समय एंडरसन ने एक युवा गेंदबाज के रूप में क्रिकेट में कदम रखा था।
4) तिलकरत्ने दिलशानदिलशान ने ये कारनामा वनडे क्रिकेट में किया है। श्रीलंका का ये ओपनर हमेशा ग्राउंडेड शॉट खेलने के लिए जाना जाता था। एक ऑलराउंडर के रूप में श्रीलंका को अपने दम पर कई मैच दिलशान ने जिताए। साल 2011 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में दिलशान ने छह गेंदों में छह चौके जड़ दिए थे। ये कारनामा दिलशान ने मिचेल जॉनसन की गेंदबाजी में किया था। दिलशान की बैटिंग देखकर ऑस्ट्रेलिया के सभी खिलाड़ी हैरान रह गए थे।
ये भी पढ़ें- टीम की जर्सी नहीं, लाल जोड़ा पहनकर थामा बल्ला, पाकिस्तानी फीमेल क्रिकेटर की तस्वीरें वायरल
5) संदीप पाटिलपाटिल का नाम इस लिस्ट में जरूर चौंकाने वाला है। शायद बहुत कम लोगों ने सोचा होगा कि वो भी छह गेंदों में छह चौके मार देंगे। दरअसल 1992 में पाटिल ने ये कारनामा किया था। इंग्लैंड के खिलाफ खेलते हुए बॉब विलिस के एक ओवर में पाटिल ने छह चौके जड़ दिए थे। पाटिल ने 129 रन की जोरदार पारी इस मुकाबले में खेली थी। पाटिल की इस बेहतरीन पारी को आज भी याद किया जाता है।