आप नंबर डिसाइड नहीं करोगे, जहां टीम भेजेगी वहां… चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद कोच गंभीर ने किसे दिया संदेश

Last Updated:March 09, 2025, 23:49 IST
India wins Champions Trophy: भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराया. इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने इतिहास रच दिया है. भारत पहला देश है, जिसने चैंपियंस ट्रॉफी पर तीन बार कब्जा किया …और पढ़ें
भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी तीसरी बार जीत ली है.
हाइलाइट्स
भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराया.गौतम गंभीर के पास अब बतौर खिलाड़ी और कोच आईसीसी ट्रॉफी है.कोच गौतम गंभीर ने फाइनल मुकाबले के बाद खोला जीत का राज.
नई दिल्ली. ‘बतौर कोच आप बाहर से ज्यादा कंट्रोल नहीं कर सकते. आप प्लेइंग इलेवन चुनते हो. इसके बाद मौके की नजाकत के मुताबिक चीजें बदलती हैं. हमने बस ये डिसाइड किया है कि कोई ये नहीं कहेगा कि उसे ये नंबर पसंद है या वो नंबर. आप डिसाइड नहीं करोगे. जहां टीम चाहेगी आपको वहीं बैटिंग करनी होगी.’ कोच गौतम गंभीर ने भारत की चैंपियंस ट्रॉफी की जीत का राज खोलते हुए यह बात कही. हालांकि, उन्होंने यह बात किसी खास खिलाड़ी के लिए नहीं कही. उनका सारा इशारा इस बात पर था कि टीम हित सबसे पहले है.
भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराया. इस पूरे टूर्नामेंट में भारतीय जीत में कई चीजें एकदम नई रहीं. जैसे कि नंबर 5 पर अक्षर पटेल का खेलना और बेहतरीन प्रदर्शन करना. पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना ने स्टार स्पोर्ट्स के लाइव शो में ही गंभीर को सैल्यूट किया. उन्होंने कहा कि आप यहां से 5 स्पिनर लेकर गए, जो कमाल का फैसला था.
5 स्पिनर के सवाल पर गौतम गंभीर ने कहा कि भारतीय टीम ने एक साल पहले ही 6-5 का प्लेइंग कॉम्बिनेशन तय किया था. भारतीय टीम पिछले साल जब श्रीलंका दौरे पर गई थी तब रेयान पराग को छठे गेंदबाज के तौर पर खिलाया गया था. इसके बाद खिलाड़ी भले ही बदलते रहे लेकिन टीम कॉम्बिनेशन को लेकर कोई कन्फ्यजन नहीं था. आखिर में यही कॉम्बिनेशन भारत की ताकत बनी और चैंपियंस ट्रॉफी में जीत लेकर आई.
स्टार स्पोर्ट्स के लाइव शो में नवजात सिंह सिद्धू और आकाश चोपड़ा ने गौतम गंभीर से कई सवाल किए. आकाश चोपड़ा ने पूछा कि बतौर खिलाड़ी 2011 में चैंपियन बने और अब बतौर कोच खिताब जिताया. दोनों में क्या समानता देखते हैं. इस पर गंभीर ने कहा कि बतौर कोच आप सिर्फ प्लेइंग इलेवन चुन सकते हैं. इसके बाद कोच का रोल कम हो जाता है. हां, इससे पहले टीम कॉम्बिनेशन से लेकर स्ट्रेटजी में जरूर बड़ी भूमिका रहती है.
Location :
Delhi,Delhi,Delhi
First Published :
March 09, 2025, 23:49 IST
homecricket
आप नंबर डिसाइड नहीं करोगे, जहां टीम भेजेगी.. कोच गंभीर ने किसे दिया संदेश