5 easy Tips for Normal Delivery must follow every pregnant women say doctor jyotsna devi | नॉर्मल डिलीवरी का पुराना रहस्य! ऑपरेशन से बचने के लिए प्रेग्नेंट महिलाएं करें फोलो, परेशानी से होगा बचाव

Last Updated:April 30, 2025, 17:46 IST
Normal Delivery Tips: नॉर्मल डिलीवरी के लिए गर्भवती महिलाएं आटा गूथें, बैठकर पोछा लगाएं, सुबह जल्दी उठें, दूध में घी डालकर पीएं और लेफ्ट साइट करवट लेकर सोएं, सलाह दी डॉ. ज्योत्सना देवी ने.
प्रेग्नेंसी को आसान बनाने के आसान और पुराने उपाय. (Canva)
हाइलाइट्स
गर्भवती महिलाएं आटा गूथें और बैठकर पोछा लगाएं.सुबह जल्दी उठें और दूध में घी डालकर पीएं.लेफ्ट साइट करवट लेकर सोएं.
Normal Delivery Tips: हर गर्भवती महिला की चाह होती है कि उसकी डिलीवरी नॉर्मल हो. लेकिन, आजकल कुछ कॉम्पलिकेशन्स की वजह से सिजेरिन डिलीवरी का सहारा लेना पड़ता है. एक्सपर्ट के मुताबिक, सिजेरियन डिलीवरी से पेट में टांके आते हैं, जिससे फैट बढ़ने और कमजोरी का जोखिम बढ़ता है. डॉक्टर बताते हैं कि सिजेरिन डिलीवरी के मामले आज के समय में अधिक बढ़े हैं. जबकि, पुराने समय में ज्यादा डिलीवरी नॉर्मल ही होती थीं. लेकिन, क्या आपने कभी सोचा है कि आखिर पुराने जमाने में सिजेरिन डिलीवरी की नौबत क्यों नहीं आती थी? नॉर्मल डिलीवरी के लिए क्या उपाय करें? इस बारे में को बता रही हैं संजय गांधी मेमोरियल हॉस्पिटल दिल्ली की गायनेकोलॉजिस्ट डॉ. ज्योत्सना देवी-
नॉर्मल डिलीवरी के लिए महिलाएं क्या करें
बैठकर आंटा गूथें: एक्सपर्ट के मुताबिक, महिलाओं को प्रेग्नेंसी के नौवें माह दौरान आटा जरूर गूथना चाहिए. लेकिन, ध्यान रहे कि आंटा जमीन पर बैठकर ही गूंथना है. इससे महिला की ऑपरेशन की नौबत नहीं आएगी.
बैठकर पोछा लगाएं: गर्भवती महिला को प्रेग्नेंसी की अंतिम तिमाही में पोछा जरूर लगाना चाहिए. हालांकि, ध्यान रहे कि पोछा पैरों से नहीं, बल्कि बैठकर हाथों से लगाना है. हालांकि, किसी भी तरह की परेशानी होने पर डॉक्टर सलाह जरूरी है.
सुबह जल्दी उठें: सेहतमंद रहने के लिए सुबह जल्दी उठना ही चाहिए. लेकिन, गर्भावस्था के दौरान ऐसा जरूर करें. इसके अलावा, पूरे दिन न ही सोते रहें और न ही पूरे दिन बैठे रहें. वहीं, विस्तर छोड़ने से पहले अपनी सांस को आंदर-बाहर करें.
दूध में घी डालकर पीएं: एक्सपर्ट के मुताबिक, गर्भावस्था के दौरान सेहतमंद रहने के लिए दूध जरूर पीना चाहिए. इसके अलावा, प्रेग्नेंसी की तीसरी तिमाही के दौरान दिन में एक बार 1 गिलास दूध में 1 चम्मच घी मिलाकर पीएं.
इस करवट सोएं: प्रेग्नेंसी के सोने महिलाओं को अपने सोने के पॉश्चर पर जरूर ध्यान देना चाहिए. एक्सपर्ट की मानें तो, कमर के बल सोने के बजाय लेफ्ट साइट करवट लेकर सोएं. ये पॉजिशन आपकी डिलीवरी को नॉर्मल बना सकती है.
First Published :
April 30, 2025, 17:46 IST
homelifestyle
नॉर्मल डिलीवरी का पुराना रहस्य! ऑपरेशन से बचने के लिए महिलाएं करें फॉलो