Rajasthan
5% guaranteed return will be available in NPS | एनपीएस में मिलेगा 5% गारंटीड रिटर्न
जयपुरPublished: Dec 23, 2022 10:44:29 pm
जल्द ही नेशनल पेंशन सिस्टम (एनपीएस) में निवेशकों को हर साल न्यूनतम 4% से 5% गारंटीड रिटर्न मिलेगा, चाहे शेयर बाजार में कितनी भी गिरावट आ जाए। वहीं, तेजी रही तो निवेशकों को बाजार के मुताबिक रिटर्न मिलेगा। मई-जून 2023 से पीएफआरडीए न्यूनतम सुनिश्चित प्रतिफल योजनाओं यानी मिनिमम एश्योर्ड रिटर्न स्कीम (मार्स) को शुरू करने की तैयारी में है।

जल्द ही नेशनल पेंशन सिस्टम (एनपीएस) में निवेशकों को हर साल न्यूनतम 4% से 5% गारंटीड रिटर्न मिलेगा, चाहे शेयर बाजार में कितनी भी गिरावट आ जाए। वहीं, तेजी रही तो निवेशकों को बाजार के मुताबिक रिटर्न मिलेगा। मई-जून 2023 से पीएफआरडीए न्यूनतम सुनिश्चित प्रतिफल योजनाओं यानी मिनिमम एश्योर्ड रिटर्न स्कीम (मार्स) को शुरू करने की तैयारी में है।