खाटूश्यामजी दर्शन करने जा रहे परिवार की कार ट्रेलर से टकराई, 5 लोगों की मौत, मच गया कोहराम

Last Updated:April 13, 2025, 09:52 IST
Jaipur News: दौसा-मनोहरपुर हाईवे पर आज सुबह ट्रेलर और कार में भीषण भिड़ंत हो गई। हादसे में कार सवार एक मासूम बच्चे समेत पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। ये सभी एक ही परिवार के थे और खाटूश्यामजी के दर्शन करने वह…और पढ़ें
हादसे के बाद कार और ट्रेलर दोनों पलट गए.
हाइलाइट्स
दौसा-मनोहरपुर हाईवे पर भीषण सड़क हादसाखाटूश्यामजी जा रहे परिवार के 5 लोगों की मौतहादसे में मासूम बच्चे समेत 5 की दर्दनाक मौत
हीरालाल सैन.
जयपुर. राजस्थान के दौसा-मनोहरपुर हाईवे पर आज सुबह-सुबह बड़ा सड़क हादसा हो गया है. यहां जमवारामगढ़ इलाके में एक ट्रेलर और कार में आमने-सामने से जबर्दस्त भिड़ंत हो गई. हादसे के बाद दोनों वाहन पलट गए. हादसे में कार में सवार पांचों लोगों की मौत हो गई. ये सभी एक ही परिवार के थे और खाटूश्यामजी के दर्शनों के लिए जा रहे थे. हादसे की सूचना मिलते ही मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया. पुलिस ने शवों को कार से निकलवाकर उनको स्थानीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है.
जानकारी के अनुसार हादसा सुबह करीब सवा आठ बजे दौसा-मनोहरपुर हाईवे पर स्थित नेकावाला टोल प्लाजा के पास हुआ. ट्रेलर और कार दोनों आमने सामने से इस कदर भिड़े कि वहां तेज धमाका हुआ. उसके बाद दोनों वाहन खाई में पलट गए. हादसा होते ही वहां लोगों की भीड़ लग गई. लोगों ने पुलिस को सूचित किया अपने स्तर पर लोगों को बचाने का प्रयास शुरू कर दिया. कार में पांच लोग सवार थे. ये लोग दौसा से खाटूश्यामजी दर्शन करने जा रहे थे.
दो की मौके पर ही हो गई मौतकार पलटने से पांचों लोग उसमें बुरी तरह से फंसकर रह गए. इस बीच पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. बाद में पुलिस और लोगों ने मिलकर कार में फंसे घायलों को जैसे तैसे करके बाहर निकाला. लेकिन तब तक दो लोगों की मौत हो चुकी थी. बाद में पुलिस ने मृतकों और घायलों को तत्काल स्थानीय अस्पताल में पहुंचाया. वहां तीनों घायलों को भी मृत घोषित कर दिया गया. मृतकों में दो पुरुष, दो महिलाएं और एक मासूम बच्चा शामिल है.
हादसे के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया हैपुलिस ने मृतकों की शिनाख्त कर उनके परिजनों को सूचित किया. एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत से उनके परिजन बहदवास हो गए और वे अस्पताल दौड़े. हादसे के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है. पुलिस वाहनों को खाई से निकलवाने में जुटी है. परिजनों के आने के बाद शवों का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा.
Location :
Jaipur,Jaipur,Rajasthan
First Published :
April 13, 2025, 09:52 IST
homerajasthan
खाटूश्यामजी दर्शन करने जा रहे परिवार की कार ट्रेलर से टकराई, 5 लोगों की मौत