50 Percent Discount On Land Use Change For Medical Hub In Rajasthan – राजस्थान में मेडिकल हब के लिए भूउपयोग परिवर्तन पर मिलेगी 50 प्रतिशत की छूट

मेडीकल कॉलेज, मल्टी स्पेशिसलिटी अस्पताल, डिस्पेंसरी शुरू करने के लिए छूट

जयपुर। राज्य सरकार ने प्रदेश में नए मेडिकल कॉलेज, मल्टी स्पेशिसलिटी अस्पताल, डिस्पेंसरी खोलने को बढ़ावा देने के लिए भू-उपयोग परिवर्तन में छूट देने का निर्णय किया है। इसके तहत फैसेलिटी को शुरू करने वाले निजी कंपनियों को सरकार भूउपयोग परिवर्तन में 50 प्रतिशत की छूट देगी।
कोविड 19 महामारी के दौर के बीच प्रदेश को मेडीकल हब बनाने की दिशा में यह निर्णय किया गया है। इसके तहत निजी सेक्टर के बड़े अस्पताल ग्रुप राज्य में आएं और अस्पताल, मेडिकल कॉलेज या मेडिकल से संबंधित अन्य गतिविधियां शुरू करें। इसके लिए नियमों में कई तरह की रियायत दी जा रही है। नगरीय विकास विभाग से इस संबंध में बुधवार को आदेश जारी किए। इसके तहत कृषि भूज का कन्वर्जन शुल्क को आधा कर दिया है। इससे पहले राज्य सरकार ने अस्पताल, मेडिकल कॉलेज, नर्सिंग होम शुरू करने के लिए जो भी बिल्डिंग प्लान की फीस लगती थी, उसे भी माफ किया था।
यह होगा फायदा
नगरीय विकास विभाग के अधिकारियों के मुताबिक मेडिकल हब बनाने से कई तरह के लाभ होंगे। नए मेडिकल कॉलेज, अस्पताल या कोई फार्मा कंपनी अपनी यूनिट लगाती है तो उससे प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा। इसके अलावा राज्य मेडिकल टूरिज्म के रूप में विकसित होगा। दूसरे राज्यों या विदेशों से लोग इलाज के लिए राजस्थान आ सकेंगे।